राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने की बनाई रणनीति
फतेहपुर, शमशाद खान । आगामी 12 मार्च को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाए जाने के लिए गुरूवार अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मो. अहमद खान की अध्यक्षता में विश्राम कक्ष में सभी न्यायिक मजिस्ट्रेट के साथ बैठक आयोजित हुई। जिसमें अधिक से अधिक वादों के निस्तारण के लिए रणनीति बनाई गई।
न्यायिक अधिकारियों के साथ बैठक करते नोडल अधिकारी मो. अहमद खान। |
राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन एवं अधिक से अधिक वादों की नोटिसों के तामीला हेतु सभी न्यायिक मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया गया कि लोक अदालत की नोटिसे तैयार कराई जाएं। आपराधिक शमनीय वाद मुख्यतया 323, 504, भादस की सूची तैयार कर उन वादों को निस्तारण हेतु लोक अदालत में चिन्हित करें। ई-चालान को निस्तारण हेतु प्रयास करें जिन ई-चालानो में मोबाइल नंबर अंकित है उन्हे फोन पर सम्पर्क कर, टेक्स मैसेज, व्हाटसएप के जरिए सूचना प्रेषित करें। एनआई एक्ट से संबंधित वादों को चिन्हित कर राष्ट्रीय लोक अदालत के पूर्व कम से कम तीन प्री-ट्रायल की बैठके सम्पादित करें। इसके साथ यह निर्देश भी दिया गया कि हमें सतत रुप से राष्ट्रीय लोक अदालत में वादो का निस्तारण आगे बढ़ाना है। बैठक में बताया गया कि विधानसभा चुनाव के कारण पुलिस बल की व्यस्तता के कारण नोटिसों के तामीला में असुविधा हो सकती है। इसलिए इस बार न्यायालय में नोटिस तामीला हेतु पुलिस प्रशासन के अतिरिक्त डाक विभाग का सहयोग लिया जायेगा। बैठक में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मंजू कुमारी, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम आनंद मिश्र, सचिव अनुराधा शुक्ला, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय रोमा गुप्ता, न्यायिक मजिस्ट्रेट रजत कुमार यादव, सिविल जज जूनियर डिवीजन प्रथम रोहित शाही, सिविल जज जूनियर डिवीजन द्वितीय अरुण यादव, सिविल जज जूनियर डिवीजन षष्टम मनोज कुमार भास्कर, सिविल जज जूनियर डिवीजन पंचम अभिषेक कुमार, सिविल जज जूनियर डिवीजन चतुर्थ आदित्य रंजन, सिविल जज जूनियर डिवीजन/सीएडब्लू/एफटीसी विशाल शर्मा उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment