चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरी । मानिकपुर विधानसभा 237 सीट से भाजपा अपना दल निषाद पार्टी गठबंधन प्रत्याशी अविनाश चन्द्र द्विवेदी के समर्थन में व्यापारी नेता शानू गुप्ता ने मानिकपुर के व्यापारियों से जन सहयोग देने के लिए डोर टू डोर अपील की है। कहा कि मोदी, योगी के राज में सभी भयमुक्त है। डबल इंजन की सरकार ने जन जन को
व्यापारियों से समर्थन मांगते व्यापारी नेता। |
आवास, भोजन, शौंचालय सहित अन्य योजनाओं से लाभान्वित किया है। बुलडोजर वाली डबल इंजन की योगी सरकार में गुंडों माफिया जमीदोज हो चुके है। कुछेक जो बचे हैं वो 10 मार्च के बाद यूपी छोड़ने की तैयारी कर रहे हैं। इस मौके पर नरेन्द्र पटेल, ब्लाक प्रमुख अरविन्द मिश्रा, बद्री विशाल त्रिपाठी, राकेश कोल, प्रीती शिवहरे, ममता तिवारी, आनंद, हिमांशू केसरवानी, महेश केसरवानी आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment