दो सत्रों में हुआ आयोजन, 4437 युवा प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा
युवाओं ने गणतंत्र के महापर्व को सफल बनाने का दिया आश्वासन
फतेहपुर, शमशाद खान । स्वीप कार्यक्रम के तहत युवा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए बीस फरवरी तक चलाए जा रहे वेबसेमिनार सीरीज का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे ने किया। उन्होने युवा मतदाताओं को संबोधित कर गणतंत्र के इस महापर्व में अपनी हिस्सेदारी निभाने का आहवान किया। युवाओं ने भरोसा दिलाया कि महापर्व को सफल बनाया जाएगा।
वेबसेमिनार सीरीज के उद्घाटन पर युवा प्रतिभागियों से वार्ता करतीं डीएम। |
20 फरवरी तक चलने वाले वेबसेमिनार सीरीज के दो सत्र हुए। पहला सत्र सुबह 11 से 11.30 तक एवं दूसरा सत्र दोपहर एक बजे से 1.30 बजे तक चलता। पहले सत्र में आईएएस प्रोबेशनर निधि बंसल व एसडीएम प्रोबेशनर प्रीति सिंह ने हिस्सा लिया। दूसरे सत्र में सीडीओ सत्य प्रकाश ने सहभागिता निभाई। अधिकारियों ने युवा प्रतिभागियों को मतदान के लिए प्रोत्साहित कर उनसे संवाद स्थापित किया। वेबसेमिनार में कुल 4437 युवा प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। सभी युवा प्रतिभागियों ने मतदान कर इस गणतंत्र के महापर्व को सफल बनाने का आश्वासन दिया। इसके अलावा मतदाता जागरूकता को बढ़ाने के लिए घर-घर अभियान के तहत प्रत्येक गैस पासबुक और राशन कार्ड पर वोटिंग प्रमोशन स्टीकर चिपकाए जा रहे हैं। मार्ग से आपके द्वार अभियान के तहत पेट्रोल पंपों, टोल बूथों, नगर पालिका क्षेत्र के फुटपाथ पर बैनर लगाए जा रहे हैं। जिसमें वोटर जागरूकता का संदेश है।
No comments:
Post a Comment