चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। एसपी धवल जायसवाल ने चुनाव डयूटी के लिए बाह्य जनपदों से आने वाले फोर्स के ठहरने को थाना रैपुरा अंतर्गत चिन्हित ज्योतिबा फुले इण्टर कॉलेज रामनगर, सीपी गौतम महाविद्यालय रैपुरा, छत्रपति शाहू जी मराहाज महाविद्यालय नरैनाखेडा, कृषक इण्टर कॉलेज भौंरी का निरीक्षण किया। इस दौरान विद्यालयों में
निरीक्षण करते एसपी। |
विद्युत, पानी, स्नानागार, शौचालयों की व्यवस्थाएं देखी। प्रभारी निरीक्षक नागेन्द्र कुमार नागर को इंतजाम दुरस्त रखने के निर्देश दिए हैं। इस मौके पर पीआरओ प्रदीप कुमार पाल सहित संबंधित अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment