विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस व आबकारी की संयुक्त टीम ने चलाया चेकिंग अभियान
फतेहपुर, शमशाद खान । विधानसभा चुनाव के पहले जनपद की पुलिस, स्वाट व अबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में अवैध शराब, ढक्कन व क्यूआर कोड बरामद किया है। पुलिस ने इस मामले में चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अभियुक्तों पर आबकारी अधिनियम एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई है। पुलिस अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ लगातार शिकंजा कस रही है।
पत्रकारों से बातचीत करते एएसपी राजेश कुमार व पीछे टीम के साथ अभियुक्त। |
पुलिस लाइन के सभागार में पत्रकारों से बातचीत करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि बिंदकी कोतवाली पुलिस, स्वाट व आबकारी की संयुक्त टीम विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिले में अवैध शराब के विरूद्ध चेकिंग अभियान ललौली स्थित फरीदपुर मोड़ पर चला रही थी। तभी दो मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति आते दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रोक कर जब तलाशी ली तो दो जरीकेन में अपमिश्रित शराब के साथ देशी व अंग्रेजी शराब के ढक्कन और क्यूआर कोड बरामद किए। पकड़े गए तस्करों ने अपने नाम सोनू गुप्ता निवासी ग्राम जमरावां थाना हुसैनगंज हाल पता देशी शराब का ठेका आंबापुर थाना थरियांव (सेल्समैन), हरीनाथ राजपूत निवासी ग्राम कैमारा वजीरपुर थाना तालगांव जिला सीतापुर वर्तमान पता माडल शाप अंग्रेजी शराब की दुकान (सेल्समैन) बताया उधर पूछताछ के दौरान टीम ने गांव छोटेलाल पुरवा स्थित एक खंडहर से दो तस्करों को 9 अदद ड्रम व दो जरीकेन में 2 हज़ार 30 लीटर अवैध अपमिश्रित शराब पुलिस ने बरामद किया है। यहां भी पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया। जिन्होने अपने नाम रविशंकर तिवारी निवासी ग्राम आदमपुर थाना मलवां व सोहनलाल पासी निवासी ग्राम गौरा रूपई थाना लालगंज जिला रायबरेली बताया। पकड़े गए सेल्समैनों ने बताया कि अपमिश्रित शराब में यूरिया मिलाकर तैयार कर बिना क्यूआर कोड के धोखाधड़ी कर सरकारी रेट में शराब की बिक्री करते हैं। पुलिस ने वहां से अवैध शराब बनाने के उपकरण भी बरामद किए हैं। बरामदगी व गिरफ्तारी करने वाली टीम में बिंदकी कोतवाली निरीक्षक रवींद्र श्रीवास्तव, उपनिरीक्षक विनोद सिंह, विपिन कुमार यादव, हेड कांस्टेबल शाहनवाज हुसैन, गौतम, कांस्टेबल आशीष यादव, नीतेश कुमार, अजय यादव, इंद्रवीर के अलावा स्वाट उपनिरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा, कांस्टेबल पंकज सिंह, अजय, अतुल त्रिपाठी, इंद्रजीत, विपिन मिश्रा, शैलेंद्र सिंह व आबकारी निरीक्षक राजीव कुमार माथुर तथा सिपाही लक्ष्मण सिंह शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment