राष्ट्रगान बाद दिलाई मतदान की शपथ
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। जिला निर्वाचन अधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने बुधवार को रेलवे स्टेशन कर्वी से स्वयं सहायता समूह की महिलाओं, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव होने जा रहा है। जिसमें कर्वी रेलवे स्टेशन से स्वयं सहायता समूह की महिलाओं, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां भारी संख्या में पहुंचकर मतदाता जागरूकता की तख्तियां लेकर लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक करेंगी। यह बहुत ही प्रसन्नता की बात है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग मतदान के दिन अनिच्छा, आलस्य, उदासीनता के कारण मतदान नहीं करते हैं। उन्हें जगाना होगा। तभी शत प्रतिशत मतदान करेंगे। कहा कि सभी अपनी अहम भूमिका निभाए। सुबह से ही शहर से लेकर गांव तक घर घर जानकारी दें। यह अभियान 24 व 25 फरवरी तक लगातार चलता रहेगा। उन्होंने कहा कि 80 वर्ष से ऊपर वृद्धजनों, दिव्यांग मतदाताओं को जो सुविधा निर्वाचन आयोग ने दिया है उसे भी घर घर बता रहे हैं।
रैली को रवाना करते डीएम।
इसके पूर्व जिला निर्वाचन अधिकारी ने रेलवे स्टेशन प्रांगण में जनसमूह को राष्ट्रगान कर मतदान की शपथ दिलाई। मतदाता जागरूकता रैली रेलवे स्टेशन से शुरू होकर शंभू पेट्रोल पंप, पटेल तिराहा होते हुए ट्रैफिक चौराहा से शहीद स्थल पार्क पर समापन हुआ। संचालन शिक्षक साकेत बिहारी शुक्ला ने किया। रैली के दौरान एडीएम न्यायिक वंदिता श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी आकांक्षा सिंह, डीसी मनरेगा धर्मवीर सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक बलिराज राम, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार, पर्यटन अधिकारी शक्ति सिंह, अधिशासी अधिकारी राम अचल कुरील, स्वीप आइकन सुरेश प्रसाद सहित संबंधित अधिकारी, स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment