बदौसा, के एस दुबे । ग्राम पंचायत कोलावल रायपुर में क्षेत्रिय जन सहयोग व विद्याधाम समिति के मंत्री राजाभैया जी सहित अन्य वरिष्ठ सहयोगियों के संयुक्त मार्गदर्शन में आज 27 फरवरी को संकल्प यज्ञ समारोह की शुरुआत में सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुहम्मद अययाश खान ने भजन प्रस्तुत कर सबका मनमोहा तत्पश्चात कृषि जगत के पुरोधा
संकल्प यज्ञ समारोह में मौजूद लोग |
प्रेम सिंह जी व सर्प दंश से तीन हज़ार लोगों को जीवन देने वाले बदौसा के साबिर चौहान सहित कई प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया इस अवसर पर अखिल भारतीय समाज सेवा संस्थान चित्रकूट से गोपाल जी संगीताचार्य लल्लुराम शुक्ल जी विद्याधाम समिति के मंत्री श्री राजाभैया जी व समिति परिवार के सभी सदस्य पत्रकार ।ठच् न्यूज से अभय निगम जी सहित सैकड़ों क्षेत्रीय ग्रामीणवासी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment