23 एंड्रायड मोबाइल एसओजी और पुलिस की संयुक्त टीम ने बरामद किए
चारों मोबाइल चोरों से पूछतांछ करने के बाद भेजा गया जेल
बांदा, के एस दुबे । झारखण्ड के रहने वाले चार युवक शहर में रहकर मोबाइल चोरी का काम करते थे। रेलवे स्टेशन समेत अति व्यस्त इलाकों में लोगों का मोबाइल चोरी करते थे। ऐसी तमाम घटनाएं हो चुकी थीं। एसओजी और पुलिस की संयुक्त टीम ने चार मोबाइल चोरों को धर दबोचा। तलाशी के दौरान उनके पास से चोरी किए गए 23 एंड्रायड मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। पुलिस ने पूछतांछ करने के बाद सभी को जेल भेज दिया गया।
पकड़े गए मोबाइल चोर |
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार रात एसओजी प्रभारी और कोतवाली प्रभारी राजेंद्र सिंह राजावत ने अपनी टीम के साथ रेलवे स्टेशन पर छापा मारकर चार चोरों को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान उनके पास से 23 एंड्रायड मोबाइल फोन बरामद किए गए। अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि चारों आरोपी झारखण्ड के रहने वाले हैं। अभियुक्तों ने अपना नाम दीपक कुमार महतो पुत्र इंदल प्रसाद निवासी थाना तीन पहाड़ जिला साहेबगंज झारखण्ड, रोहन कुमार पुत्र नेपाल महतो निवासी थाना तीन पहाड़ जनपद साहेबगंज, शेखर कुमार पुत्र हरीशंकर यादव निवासी थाना राजमहल नपद साहेबगंज झारखंड, सागर कुमार यादव पुत्र हरीशंकर यादव निवासी थाना राजमहल जनपद साहेबगंज झारखंड बताया है। एएसपी ने बताया कि यह रेलवे स्टेशन और आसपास के इलाके में मोबाइल चोरी का काम करते थे और औने-पौने दामों में मोबाइल बेचते थे। पकड़े गए अभियुक्तों के खिलाफ चोरी के कई मामले दर्ज हैं। गौरतलब हो कि रेलवे स्टेशन और अन्य इलाकों में मोबाइल चोरी की घटनाएं बढ़ गईं थीं। आए दिन किसी न किसी यात्री या अन्य लोगों को मोबाइल चोरी हो रहा था। एसओजी और कोतवाली नगर पुलिस चोरों को पकड़ने के लिए काफी दिनों से सुरागरसी कर रहे थे।
No comments:
Post a Comment