प्राइवेट बस एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष की महिला ने की सराहना
फतेहपुर, शमशाद खान । अपने पति व बच्चों के साथ बिंदकी बस स्टाप प्राइवेट बस में बैठकर बिंदकी जा रही महिला का नगदी व जेवरों से भरा बैग बस में ही छूट गया। मानवता का परिचय देते हुए प्राइवेट बस एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष ने महिला की जानकारी लेने के बाद उसे अपने आफिस बुलाकर उसका बैग वापस कर दिया। महिला ने जिलाध्यक्ष के इस कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
महिला का पर्स वापस करते प्राईवेट बस एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष फरहत अली सिद्दीकी। |
बताते चलें कि गाजीपुर थाना क्षेत्र के चुरियानी गांव निवासी रियाज की पत्नी रेशमा गुरूवार की दोपहर अपने पति व बच्चे के साथ अपने मायके बिंदकी जा रही थी। बताते हैं कि बिंदकी बस स्टाप से बस से बिंदकी गई। बिंदकी पहुंचने के बाद वह अपने पति के साथ नीचे उतर गई और अपना बैग जिसमे जेवर, नगदी व मोबाइल छूट गया। जिस पर बस परिचालक ने इसकी जानकारी प्राईवेट बस एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष फरहत अली सिद्दीकी को दी। नगदी और जेवरों से भरा बैग उनके हवाले कर दिया। पर्स में महिला का मोबाइल होने पर उसको सूचना दी जिस पर आज दोपहर महिला अपने पति के साथ बिंदकी बस स्टाप आई और अध्यक्ष फरहत अली सिद्दकी के आफिस पहुंची। जहॉ फरहत अली ने मानवता का परिचय देते हुए महिला का पर्स वापस कर दिया। यही नहीं अपने सभी चीजे सुरक्षित होने पर महिला ने उन्हें धन्यवाद दिया और अपने पति के साथ वापस चली गई।
No comments:
Post a Comment