चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरी । बसपा प्रत्याशी पुष्पेंद्र सिंह ने जनसंपर्क अभियान में जनता से कहा है कि प्रदेश में बसपा की सरकार बनाने के लिए बसपा का साथ दें। बहन मायावती पांचवी बार मुख्यमंत्री बनी तो युवाओं को नौकरी और प्रदेश से पलायन रोकने के लिए रोजगार के संसाधन जुटाए जाएंगे। किसानों की सबसे अहम समस्या अन्ना जानवरों की है। इससे उन्हें निजात दिलाने के लिए व्यवस्था कराई जाएगी। ताकि किसानों को रात में अपने खेतों की रखवाली ना करनी पड़े। रविवार को बसपा प्रत्याशी पुष्पेंद्र सिंह अपने समर्थकों के साथ पहाड़ी
क्षेत्र भ्रमण करते बसपा प्रत्याशी। |
विकासखंड के गांव प्रसिद्धपुर पहुंचे। बाजार में सभी व्यापारियों से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया। इसके बाद जमहिल व आसपास के अन्य गांव मजरो में भी भ्रमण कर जनता से समर्थन मांगा। बसपा प्रत्याशी ने क्षेत्र के लोगों से वादा किया कि यदि क्षेत्र की जनता ने उन्हें विधायक बनाया और बसपा मुखिया बहन मायावती पांचवीं बार मुख्यमंत्री बनी तो क्षेत्र से पलायन पूरी तरह रुकेगा और लोगों को रोजगार दिलाया जाएगा। क्षेत्र भ्रमण में बसपा प्रत्याशी पुष्पेंद्र सिंह के साथ बसपा जिलाध्यक्ष शिवबाबू वर्मा, मंडल कोआर्डिनेटर कौशलेंद्र कुमार एड, विधानसभा अध्यक्ष सोनपाल वर्मा, छत्रिय महासभा जिलाध्यक्ष कुंवर सिंह, दीपक सिंह चौहान, बालेंद्र सिंह, राजू सिंह, पप्पू सिंह, अजय सिंह, प्रह्लाद यादव, आनंद यादव, संतोष वर्मा, जब्बर सिंह पटेल, कुलदीप सिंह पटेल, दिनेश सिंह, धीरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे। उधर बसपा प्रत्याशी पुष्पेंद्र सिंह के लिए तिरहार क्षेत्र में पहलवान सिंह पटवारिया के नेतृत्व में विनय सिंह, पप्पू सिंह, ऋषिकेश सिंह, सत्यवीर सिंह, धानी निषाद, कल्लू सिंह, शक्ति सिंह आदि टीम चुनाव प्रचार में लगी है।
No comments:
Post a Comment