अल्पसंख्यक सभा के नवमनोनीत राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य का हुआ स्वागत
फतेहपुर, शमशाद खान । समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के नवमनोनीत राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एहसान खान ने कहा कि जिस उम्मीद के साथ उन्हें इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है उस पर वह खरा उतरने का काम करेंगे। सपा की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाकर सपा के घोषित प्रत्याशियों को मजबूत करने का काम किया जाएगा।
नवमनोनीत राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य का स्वागत करते समर्थक। |
एमजीपीजी कालेज के पूर्व छात्र नेता एहसान खान को समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा में राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत किया गया। इसकी जानकारी मिलते ही समर्थकों ने उनके आवास पहुंचकर फूल-माला पहनाकर स्वागत किया। स्वागत के पश्चात श्री खान ने कहा कि समाजवादी पार्टी ही एक ऐसा दल है जो सभी को साथ लेकर चलता है। युवाओं को सबसे अधिक लाभ समाजवादी पार्टी की सरकार में मिला। उन्होने कहा कि समाजवादी पार्टी इस बार फिर विधानसभा चुनाव में जीतकर सरकार बनाएगी। उन्होने कहा कि सपा के घोषित प्रत्याशियों को जिताने के लिए वह कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। इस मौके पर अरसलान जाफ़री, अज़ीम वारिस, सिराज़, आमिर, दानिश मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment