15 तमंचे, दो जिंदा कारतूस, उपकरण बरामद
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। एसपी धवल जायसवाल के निर्देशन में आगामी विधानसभा चुनाव सकुशल सम्पन्न कराने को अपराध और अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार राय के पर्येवेक्षण व क्षेत्राधिकारी मऊ सुबोध गौतम के मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक मऊ आनन्द कुमार सिंह ने टीम के साथ
जानकारी देते एसपी। |
ग्राम बरियारी कला के सामने पहाड के पीछे टीलो के नीचे अवैध रुप से चल रही शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड कर अन्तर्जनपदीय सप्लायर आनन्द देव विश्वकर्मा पुत्र शिवचरन निवासी बरियारी कला को गिरफ्तार किया है। कब्जे से 14 तमंचा देशी 315 बोर व एक तमंचा देशी 12 बोर, दो जिन्दा कारतूस, भारी मात्रा में अधवने तमंचे, नाल व उपकरण बरामद हुए हैं।
No comments:
Post a Comment