चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। विधानसभा चित्रकूट प्रेक्षक एम. करुणाकरण व मानिकपुर विधानसभा के प्रेक्षक अरुण टी., प्रेक्षक पुलिस दिलीप आर., ने जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल, पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के साथ
कलेक्ट्रेट में स्थापित निर्वाचन कंट्रोल रूम, एमसी एमसी कक्ष, एफएसटी एसएसटी कक्ष का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। प्रेक्षको ने वरिष्ठ कोषाधिकारी शैलेश कुमार को निर्देश दिए कि जो उड़नदस्ता टीमें क्षेत्र भ्रमण में लगाई गई है उनके प्रत्येक दो घंटे में लाइव लोकेशन अवश्य ली जाए।
No comments:
Post a Comment