चित्रकूट,सुखेन्द्र अग्रहरि। बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशियों ने शनिवार को अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में डोर टू डोर जनसंपर्क किया। घर-घर जाकर चित्रकूट से प्रत्याशी ठाकुर पुष्पेंद्र सिंह ने लोगों से वोट करने की अपील की। उन्होंने कहा कि लोग बसपा की सरकार बनवाएं और एक बार फिर मायावती की अगुवाई में कानून का राज स्थापित करने में सहयोग करें।
चित्रकूट से प्रत्याशी पुष्पेंद्र सिंह ने मुख्यालय और तिरहार के गांवों में घर-घर जाकर समर्थन मांगा। पुष्पेंद्र ने महुआगांव, सरधुआ, चनहट आदि गांवों में मतदाताओं के घरों में जनसमर्थन का अनुरोध किया। इस मौके पर उनके साथ जिलाध्यक्ष शिवबाबू वर्मा, मंडल कोआर्डिनेटर कौशलेंद्र कुमार एडवोकेट, सोनपाल वर्मा, कुंवर सिंह, दीपक सिंह चौहान, बालेंद्र सिंह आदि रहे। प्रत्याशी की पत्नी विभा सिंह ने भी महिलाओं के साथ घर-घर जाकर बसपा के पक्ष में वोट देने की अपील की। मानिकपुर से पार्टी के प्रत्याशी बलवीर पाल ने कस्बे और पाठा क्षेत्र के गांवों में घर-घर जाकर वोट मांगे। जिलाध्यक्ष शिवबाबू वर्मा एडवोकेट ने कहा कि जिले की दोनों विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी को पर्याप्त जनसमर्थन मिल रहा है। प्रदेश में भी बसपा की लहर है।
No comments:
Post a Comment