फतेहपुर, शमशाद खान । यूथ कांग्रेस के जिला महासचिव शबाब सिद्दीकी दानिश कांग्रेस पार्टी छोड़कर अपने समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए। यूथ ब्रिग्रेड के प्रदेश अध्यक्ष मनीष राजा व लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष मो आज़म खान ने उन्हें सपा की सदस्यता ग्रहण कराई। सपा कार्यकर्ताओ ने फूल माला पहनाकर जमकर स्वागत किया।
सपा में शामिल होने वाले दानिश सिद्दीकी का स्वागत करते पार्टीजन। |
सोमवार को कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता व यूथ कांग्रेस के जिला महासचिव शबाब सिद्दीकी दानिश कांग्रेस पार्टी को अलविदा कहते हुए समर्थकों संग साइकिल पर सवार हो गए। शहर के ज्वालागंज बस स्टॉप स्थित एक होटल में मुलायम सिंह यूथ ब्रिग्रेड के प्रदेश अध्यक्ष अनीस राजा व लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष मो. आज़म खान ने उन्हें समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई। बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ताओं ने शबाब सिद्दीकी दानिश का फूल-मालाओं से लादकर जमकर स्वागत किया। विधानसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी काफी सक्रिय दिखाई दे रही है। शबाब सिद्दीकी दानिश को समाजवादी पार्टी के खेमे में लाने के लिए लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष मो. आजम खान व मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य तौसीफ सिद्दीकी उर्फ मन्नू का अहम योगदान रहा। कार्यकर्ताओं का कहना रहा कि शबाब उर्फ दानिश ज़मीनी स्तर से जुड़े हुए कार्यकर्ता रहे हैं। सपा में शामिल होने पर समाजवादी पार्टी को मज़बूती मिलेगी। स्वागत कार्यक्रम के पश्चात शबाब सिद्दीकी दानिश ने बताया कि समाजवादी पार्टी की नीतियों से एवं सरकार बनने पर जारी किए गए घोषणा पत्र से प्रभावित होकर वह पार्टी में आये है। राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के हाथों को मंज़बूत करने व सीएम बनाने के लिए कार्य करेंगे। साथ ही कहा कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी उन्हें जो भी दायित्व सौंपेगी। उसका निर्वहन करने का काम करेंगे। इस मौके पर सलमान, छोटू, इमरान, अलादीन घोसी, शहाब उद्दीन, दरोगा इकबाल, अशरफ, वसी, शानू, नफीस आदि रहे।
No comments:
Post a Comment