चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। पहाड़ी थाना क्षेत्र के गढी घाट में ठेकेदार बागे नदी में बोरियों मे मिट्टी भरकर जलधारा रोक आधा दर्जन से अधिक पोकलैंड मशीनों से जमकर किसानों के खेतों में अवैध बालू खनन करा रहा है। पीड़ित किसान शिवसागर पुत्र मातादीन ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, खनिज निदेशक, जिलाधिकारी, उच्च न्यायालय को पत्राचार करते हुए आरोप लगाया कि पहाड़ी थाना क्षेत्र के गढ़ी घाट मे बालू ठेकेदार बागे नदी में दो पुल का अवैध निर्माण कराते हुए नदी की जलधारा रोंक दी है। छोटे किसानों की खेती को नष्ट कर पर्यावरण को प्रदूषित करते हुए जमकर नुकसान पहुंचाया जा रहा है। मना करने पर दो दर्जन असलहाधारियों के साथ मिलकर धमकी, गालीगलौज कर
नदी पर बना पुल। |
लगातार अवैध तरीके से खनन को अंजाम दिया जा रहा है। बताया कि यहां पर बालू का पट्टा है उस स्थान पर खनन नहीं कराया जा रहा है। सीमांकन से हटकर किसानों की भूमिधरी में बगैर सहमति के जमकर अवैध खनन को अंजाम तक पहुंचाया जा रहा है। खनन माफिया कहते हैं कि जहां शिकायत करना हो करो। कोई कुछ नही कर सकते। पीड़ित किसान ने यह भी बताया कि जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ला, खनिज अधिकारी सनी कौशल, उप जिलाधिकारी पूजा यादव को कई बार दूरभाष व पत्राचार के माध्यम से अवैध खनन की शिकायत की गई, परंतु कोई कार्यवाही नहीं हुई। लगातार पट्टाधारक द्वारा बालू का अवैध खनन दिन दूना रात चौगुना कर रहा है। इस संबंध में खनिज अधिकारी सनी कौशल से बात करने का प्रयास किया गया तो फोन नहीं उठा।
No comments:
Post a Comment