श्री कौशल किशोरी मंदिर परिसर में तीन दिवसीय रामलीला का हुआ समापन
बिलगांव, के एस दुबे । अजीतपारा गांव के श्री कौशल किशोर मंदिर परिसर में बसंत पंचमी से चल रही तीन दिवसीय रामलीला के अंतिम दिन सोमवार को धनुष भंग लीला का मंचन किया गया। सैकड़ों की संख्या में मौजूद दर्शकों में रामलीला का आनंद लिया। धनुष भंग रामलीला सुबह 10 बजे शुरू हुई। इसके बाद ही नृत्य कलाकारों ने विभिन्न भक्ति गीत प्रस्तुत कर सामा बांधी। फिर शुरू हुआ राजा जनक का दरबार, जिन्होंने अपनी पुत्री जानकी के विवाह के लिए एक सीता स्वयंवर करने का प्रण किया। इसमें उन्होंने शर्त रखी कि जो कोई वीर या राजा धनुष को तोड़ेगा जानकी उसके गले में वरमाला डालेगी। स्वयंवर में आए कोई भी राजा भगवान शिव के इस धनुष को तोड़ना तो दूर हिला तक नहीं सके। इससे राजा जनक अपना संकल्प पूरा होते नहीं दिखा तो उन्होंने राजा महाराजाओं से
रामलीला का मंचन करते कलाकार |
कह डाला कि तजहु आस निज निज ग्रह जाहु लिखा न विधि वैदेही विवाहूं और उनके यह कहते ही की वीर विहीन माही मैं जानी की पृथ्वी वीरों से खाली है, यह वाक्य सुनते ही भगवान श्रीराम ने गुरु की आज्ञा पाकर धनुष का खंडन कर दिया। धनुष टूटते ही जय श्री राम के उदघोष से पूरा पंडाल गूंज उठा और जानकी श्रीराम के गले में वरमाला डाली। इसके बाद परशुराम लक्ष्मण संवाद की लीला का मंचन शुरू किया गया। इसमें परशुराम द्वारा यह कहते हैं कि सुनहु राम जेहि शिव धनु तोरा सहस वाहु सो सम रिपु मोरा सुनते ही भगवान राम ने कहा नाथ शंभू धनु भंजन हारा होइह कोउ एक दास तुम्हारा इसके बाद लक्ष्मण भी क्रोधा वेश मे आ गए और मानस की चौपाइयों के मध्य लक्ष्मण और परशुराम संवाद की लीला सायं काल तक चलती रही जिसने दर्शकों को भाव विभोर कर दिया श्री राम की भूमिका में देवेंद्र द्विवेदी लक्ष्मण की भूमिका में रजनीश तिवारी जनक की भूमिका में कालका प्रसाद मिश्रा परशुराम की भूमिका में कृष्णानंद द्विवेदी रावण की भूमिका में दिनेश दीक्षित बाणासुर में राकेश दास हास्य की भूमिका में सत्यम शर्मा व्यासपीठ में अनिल त्रिपाठी तबले पर विपिन सिंह नाल में सुनील कुमार के अलावा तुलसी दादा विश्वामित्र में भगवान कॉमिक में अजय कुमार नृत्य कलाकारों में विनोद कुमार नारायण नीलम अमित आदि कलाकारों द्वारा सुंदर कला का प्रदर्शन कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया रामलीला कमेटी के प्रबंधक सुरेंद्र कुमार शिवहरे कहा कि ग्रामीणों का भरपूर सहयोग मिलता रहा तो आगे आने वाले समय में और अच्छे कलाकारों को बुलाकर लीला का मंचन कराया जाएगा कार्यक्रम में कामता सिंह पूर्व प्रधान राजेंद्र शिवहरे फूल सिंह चौबा चौकीदार आदि शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment