चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरी । विधानसभा मानिकपुर क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी की उम्मीदवार रंजना पांडेय ने मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए घर-घर जाकर निवेदन किया है। उन्होंने क्षेत्र के छोटी पाटिन, बडी पाटिन, इटवा, डुडैला, तुरगवां, मनगवां आदि गांवों में पहुंच कर वोट मांगा है। साथ में सुरेश तिवारी, देवानंद कंचनी, श्रवण शुक्ला, हेमराज त्रिपाठी आदि समर्थक मौजूद रहे।
क्षेत्र भ्रमण करतीं कांग्रेस प्रत्याशी।
समर्थक कर रहे टेम्पो हाई
चित्रकूट। मानिकपुर विधानसभा के बसपा प्रत्याशी बलबीर पाल, आम आदमी पार्टी के अविनाशचन्द्र त्रिपाठी सहित अन्य दलों के प्रत्याशी क्षेत्र भ्रमण कर समर्थन जुटाने को पूरी ताकत झोक रहे हैं। इस दौरान कार्यकर्ता अपने प्रत्याशी की टैम्पो हाई करते चल रहे थे।
No comments:
Post a Comment