बर्रा थाने में गुमशुदगी के लिए पति ने दी थी तहरीर
मामूली विवाद के बाद युवती का नहीं चल रहा पता
बांदा, के एस दुबे । कानपुर के बर्रा-8 इलाके में रहने वाली एक युवती एक पखवारे पूर्व अपनी दो वर्षीय मासूम बेटी के साथ गायब हो गई थी। पति और परिजनों ने उसकी खोजबीन की, लेकिन पता नहीं चला। बाद में बर्रा थाने में गुमशुदगी की तहरीर दी गई। मुकामी पुलिस ने तो इस पर कोई कार्रवाई नहीं की, लेकिन परिजनों के प्रयास से उसकी लोकेशन शहर के स्वराज कालोनी गली नंबर तीन में मिली। तकरीबन चार घंटे तक युवती अपनी मासूम बच्ची संग इलाके में रही। इसके बाद उसका कुछ पता नहीं चल रहा है। पति लगातार उसकी खोजबीन कर रहा है।
निराशा शर्मा |
कानपुर के बर्रा-8 इलाके में रहने वाला दीपक कुमार शर्मा इलेक्ट्रीशियन का काम करता है। बीती 22 जनवरी को वह अपने काम पर गया हुआ था, इसी दौरान उसकी पत्नी निराशा (22) और दो वर्षीय पुत्री सौम्या अचानक लापता हो गए। शाम को जब वह घर पहुंचा तो उसकी पत्नी और बच्ची घर में नहीं मिली। उसने काफी खोजबीन की, लेकिन पता नहीं चला। रिश्तेदारों को फोन किया और जानकारी हासिल की, लेकिन दीपक को उसकी पत्नी और बच्ची का कहीं अता-पता नहीं चला। अगले दिन उसने बर्रा थाने में पत्नी और बच्ची की गुमशुदगी की तहरीर दी। मुकामी पुलिस ने इस मामले पर कोई कार्रवाई नहीं की। इधर, दीपक शर्मा अपनी बच्ची और पत्नी को खोजने में लगे रहे। मोबाइल को ट्रेस किए जाने पर उसकी लोकेशन बांदा शहर के स्वराज कालोनी गली नंबर तीन में मिली।
सौम्या शर्मा |
यह लोकेशन 23 जनवरी की है। तकरीबन चार घंटे तक युवती स्वराज कालोनी में रही। पति दीपक को पता चला तो वह स्वराज कालोनी पहुंचा और इलाके के लोगों से पूछतांछ की। कुछ लोगों ने दीपक को बताया कि उसकी पत्नी और बच्ची यहां काफी देर तक घूमती फिरती रहीं, इसके बाद उसका कुछ पता नहीं चला। दीपक ने बताया कि उसकी पत्नी से मामूली रूप से कहासुनी हो गई थी, इसके बाद वह अपने काम पर चला गया था। दीपक ने आशंका जाहिर की है कि बबेरू क्षेत्र के मिलाथू और तिंदवारी क्षेत्र के मूंगुस गांव में उसकी पत्नी निराशा के रिश्तेदार रहते हैं। निराशा और उसकी मासूम बच्ची को छिपाकर रखा जा रहा है। दीपक ने बताया कि उसने रिश्तेदारी में फोन भी किया, लेकिन वह कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं। दीपक ने स्थानीय पुलिस से कार्रवाई करते हुए पत्नी निराशा और उसकी बच्ची को बरामद किए जाने की मांग की है।
No comments:
Post a Comment