भोजन जन सेवा समिति ने गरीब परिवार की बेटी की शादी में की सहायता
फतेहपुर, शमशाद खान । बांदा जनपद के नेत्र चिकित्सक एवं भोजन जन सेवा समिति के सहयोगी डा. देवेंद्र सिंह की पत्नी डा. मोहिनी सिंह का जन्मदिन समिति के सदस्यों ने कांशीराम कालोनी गड़रियन पुरवा में निर्धन परिवारों के बच्चों को उपहार भेंटकर मनाया। साथ ही भोजन जन सेवा समिति ने गरीब परिवार की बेटी की शादी में भी सहायता की।
बच्चों के बीच जन्मदिन मनाते समिति के संस्थापक कुमार शेखर। |
भोजन जन सेवा समिति के संस्थापक कुमार शेखर गड़रियन पुरवा स्थित कांशीराम कालोनी पहुंचे। जहां डा. मोहिनी सिंह के जन्मदिन पर उन्होने अति निर्धन परिवार के बच्चों को केले, बिस्कुट, चाकलेट का वितरण किया। इसके अलावा उपासना ने जानकारी दिया कि दक्षिण कानपुर में गुरूदेव चौराहा के निकट किराए के घर में रहकर गुजर बस कर रहे दिहाड़ी मजदूर लक्ष्मी देवी पत्नी प्रेमनारायण की पुत्री दीपिका का विवाह 10 फरवरी को होना है। समिति सहायता के लिए आगे आई। समिति के सदस्यों ने कार्यालय से बीस किलो शक्कर व एक गत्ता रिफाइंड के साथ ही उपहार स्वरूप साड़ी भेंट की। उपहार पाकर गरीब परिवार के चेहरे पर मुस्कान आई और समिति का सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। इस मौके पर आचार्य रामनारायण, रानू केसरवानी, अंकित वर्मा, शैलेश साहू, राजू राइन, नरेश गुप्ता, मनीष केसरवानी, अंजु सिंह, राकेश गुप्ता भी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment