स्वीप कार्यक्रम के तहत निकायों में निकली जागरूकता रैली
फतेहपुर, शमशाद खान । सखी राइड एंड वोट कार्यक्रम का सोमवार आयोजन किया गया। आधी आबादी ने स्कूटी रैली निकालकर महिलाओं को 23 फरवरी का महत्व बताया। भरोसा लिया कि महिलाएं अपने वोट की कीमत को बर्बाद नहीं होने देंगी।
कलेक्ट्रेट में रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते मंडलायुक्त व आईजी। |
सदर नगर पालिका में स्कूटी रैली का आयोजन ईओ मीरा सिंह ने किया। स्कूटी रैली को कलेक्ट्रेट परिसर से मंडलायुक्त संजय गोयल व आईज डॉ राकेश सिंह ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। जिला निर्वाचन अधिकारी अपूर्वा दुबे व सीडीओ सत्य प्रकाश ने सखी की टीम को जागरूकता के प्रहरी बनने की बात कही। बिंदकी नगर पालिका व खागा, जहानाबाद, हथगाम, बहुआ नगर पंचायत और असोथर में स्कूटी रैली निकाल कर मतदान में शत प्रतिशत भागीदार बनने की अपील की गई। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम की प्रभारी निधि बंसल ने बताया कि सखी की फतेह फतेहपुर में अभियान चलाया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment