तेलियानी विकास खंड के युवा मंडल कांधी में नेहरू युवा केंद्र ने कराया कार्यक्रम
फतेहपुर, शमशाद खान । युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान एवं नेहरू युवा केंद्र के आयोजकत्व में नेहरू युवा मंडल कांधी विकास खंड तेलियानी में मतदाता जागरूकता एवं कोरोना उपयुक्त व्यवहार के प्रति जन जागरण अभियान पर युवाओं का प्रशिक्षण जानकी देवी सरस्वती शिशु मंदिर कांधी के प्रांगण में आयोजित किया गया।
जागरूकता कार्यक्रम में हिस्सा लेते अतिथि। |
मुख्य अतिथि के रूप में वीरेश सिंह तोमर खेल प्रशिक्षक माध्यमिक शिक्षक संघ तथा अध्यक्ष के रूप में जयराम सिंह प्रबंधक/सेवानिवृत्त क्लर्क कोराई इंटर कालेज उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रधान प्रतिनिधि कांधी सरोज कुमार रहे। साथ ही जिला युवा अधिकारी गोपेश पांडेय ने शिरकत की। सभी अतिथियों ने माता सरस्वती की पूजा अर्चना के बाद कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इसके पश्चात अतिथियों का बैज अलंकरण करके सम्मान किया। इसके पश्चात मुख्य अतिथि वीरेश सिंह तोमर ने मतदाता जागरूकता व जल संरक्षण के विषय में विस्तृत जानकारी प्रदान की। इसके पश्चात विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित सरोज कुमार प्रधान प्रतिनिधि ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इसके बाद जिला युवा अधिकारी ने मतदाता जागरूकता पर प्रकाश डालते हुए मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर बल दिया। जल जागरण पर चर्चा करते हुए पानी की आने वाली विभीषिका के सम्बंध पर आगाह करते हुए जागरूक किया। चेताया कि आने वाला समय पानी की तबाही लेकर आएगा। इसके साथ ही साथ विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए युवाओं का मार्गदर्शन किया। नमामि गंगे के परियोजना अधिकारी ज्ञान प्रकाश तिवारी ने भी जल संरक्षण मतदाता जागरूकता जैसे विषयों पर अपने विचार रखें। अध्यक्षता कर रहे जयराम सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए युवाओं का मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम समापन की घोषणा की। इस अवसर पर लेखाकार सुशील कुमार वाजपेई, प्रभात कुमार सिंह, कृष्णकांत, जयकरन, करण सिंह, अभय कुमार, सरोज कुमार, जितेंद्र कुमार, संतोष कुमार, पप्पू, राजेश राधा देवी, दीक्षा देवी, आरती देवी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शशिकांत ने किया।
No comments:
Post a Comment