बांदा, के एस दुबे । विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए लगातार चेकिंग की जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आते हुए अपराधियों को दबोचकर उन्हें जेल भेज रही है। कमासिन पुलिस ने तमंचे के साथ हिस्ट्रीशीटर तथा उसके पुत्र को गिरफ्तार किया। उनको जेल भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष कमासिन सुभाष चंद्र चैरसिया के नेतृत्व में गठित टीम को मुखबिर के जरिए सूचना मिलने पर ग्राम जामू में दबिश दी गई तो अभियुक्त अपने हाते में छिप गए।
पुलिस हिरासत में पकड़े गए अभियुक्तगण |
पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर सहित दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से दो अदद तमंचा 315 बोर व दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ के दौरान अपना नाम भूरा उर्फ अरविंद पुत्र अर्जुन लोध, अर्जुन पुत्र ब्रजलाल निवासीगण जामू कमासिन बताया। थानाध्यक्ष ने बताया कि अरविंद थाने का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है। इस पर गैंगस्टर, यूपी गुण्डा एक्ट, हत्या सहित कुल 20 मुकदमें दर्ज है। वहीं अर्जुन के विरुद्ध भी गैंगस्टर सहित सात मामले दर्ज हैं।
No comments:
Post a Comment