चुनाव आयोग में दर्ज कराएंगे शिकायत : शफीकुल गफ्फार
इमिलियाबाग में जनसंपर्क के दौरान बसपा प्रत्याशी व पुलिस में हुई नोंक-झोंक
फतेहपुर, शमशाद खान । विधानसभा चुनाव के तहत जिले में 23 फरवरी को होने वाले मतदान से पूर्व सभी राजनैतिक दलों के प्रत्याशियों ने जोर-शोर से डोर-टू-डोर जनसंपर्क शुरू कर दिया है। रविवार की रात बहुजन समाज पार्टी के सदर विधानसभा प्रत्याशी अय्यूब अहमद अपने समर्थकों के साथ शहर क्षेत्र के इमिलियाबाग में जनसंपर्क कर रहे थे। प्रत्याशी को देखकर आस-पास मौजूद लोग भी एकत्र हो गए। बसपा प्रत्याशी का कारवां बढ़ गया और भीड़ एकत्र हो गई। इसी बीच कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अरूण चतुर्वेदी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होने प्रत्याशी को भारी भीड़ के साथ जनसंपर्क के लिए मना किया। इस पर प्रत्याशी व पुलिस के बीच नोंक-झोंक शुरू हो गई। प्रत्याशी का कहना रहा कि उन्होने भीड़ एकत्र नहीं की है यह मुहल्लेवासियों का प्यार व
पत्रकारों से वार्ता करते बसपा प्रत्याशी अय्यूब अहमद व शफीकुल गफ्फार खां एडवोकेट। |
स्नेह है। उनका स्वागत करने के लिए लोग यहां आए हैं। इसके बावजूद पुलिस कर्मी नहीं माने। इस पर बसपा प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ अपने चुनाव कार्यालय वापस लौट आए। उधर पुलिस ने बसपा प्रत्याशी समेत चार सैकड़ा अज्ञात लोगों के विरूद्ध कोविड अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। सोमवार को पार्टी कार्यालय में प्रत्याशी अय्यूब अहमद ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि जिले का पुलिस प्रशासन भाजपा के एजेंट के रूप में काम कर रहा है। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी व उनके समर्थक भारी भीड़ के साथ शहर क्षेत्र में घूम-घूमकर जनसंपर्क कर रहे हैं लेकिन सत्तारूढ़ दल के प्रत्याशी व उनके समर्थकों पर पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। जबकि उनके व समर्थकों के खिलाफ दोबारा मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होने कहा कि इस उत्पीड़न को वह कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। बसपा नेता शफीकुल गफ्फार खां एडवोकेट ने कहा कि पुलिस प्रशासन की कार्यशैली अच्छी नहीं है। बसपा प्रत्याशी की बढ़ती लोकप्रियता से सत्तारूढ़ दल के लोगों के बीच खलबली मची हुई है। भाजपाईयों के इशारे पर बसपा प्रत्याशी को जनसंपर्क करने से रोका जा रहा है। इस मामले की शिकायत चुनाव आयोग से की जाएगी।
No comments:
Post a Comment