जिला न्यायालय के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी हुए सेवानिवृत्त
बांदा, के एस दुबे । जिला न्यायालय के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी राजाराम गुरुदेव के सेवानिवृत्त होने पर उत्तर प्रदेश दीवानी न्यायालय संघ द्वारा न्यायालय भवन में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। अध्यक्षता जिला न्यायाधीश गजेंद्र कुमार ने की। समारोह को संबोधित करते हुए पीओएमसीटी धर्मेन्दु कुमार पांडेय ने कहा कि राजाराम गुरुदेव के द्वारा न्याय पालिका में सद्भावना पूर्वक हमेशा सबके हितों को ध्यान में रखते हुए निष्ठा पूर्वक कार्य संपादित किया। मोहम्मद कमरुद्जमा खां विशेष न्यायाधीश के द्वारा सराहना की गई। ऋषि कुमार विशेष न्यायाधीश ने कहा कि श्री गुरुदेव के द्वारा अपने कार्यों का निस्तारण ईमानदारी के साथ किया गया। राजाराम
विदाई समारोह में मौजूद मुख्य अतिथि जिला जज गजेंद्र कुमार व अन्य |
गुरुदेव मुख्य प्रशासनिक अधिकारी के द्वारा दीवानी न्यायालय के सम।स्त कर्मचारियों को वादकारियों को ध्यान में रखते हुए निष्ठा एवं लगन से कार्य करने की सलाह दी। कहा कि विग4त 40 वर्षों में गरीब एवं मजलूमों के दुख दर्द को देखा है। अब उनकी वकालत के माध्यम से निशुल्क मदद करेंगे। अंत में मुख्य अतिथि जनपद न्यायाधीश गजेंद्र कुमार के द्वारा श्री गुरुदेव के कार्य व्यवहार की प्रशंसा की गई। कहा गया कि इनके द्वारा बिना किसी भेदभाव के समस्त कर्मचारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए कुशलता पूर्वक अपने कार्यों एवं दायित्वों का निर्वहन किया गया है। यह भी कहा गया कि जब भी उनकी आवश्यकता महसूस होगी, उनसे अपेक्षित सहयोग लिया जाएगा। कार्यक्रम में मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण के न्यायाधीश डीके पांडेय, स्थाई लोक अदालत के न्यायाधीश, मोहम्मद कमरुद्जमा खां विशेष न्यायाधीश एससीएसटी एक्ट, ऋषि कुमार विशेष न्यायाधीश ईसीएक्ट भारतेंदु प्रकाश गुप्ता मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट और समस्त न्यायिक अधिकारीगण उपस्थित रहे। इनके अलावा न्यायालय कर्मियों में चिंतामणि अवस्थी, बच्छराज शर्मा एवं अन्य कर्मचारियों ने गुरुदेव के कार्यों की सराहना की। जनपद न्चयायाधीश ने गुरुदेव को भारत का संविधान भेंट किया। डीके पांडेय पीओएमएसीटी ने अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। आखिर में राजाराम गुरुदेव ने अपने अन्य कर्मचारियों, साथियों सहयोगियों के साथ अंबेडकर पार्क में जाकर बाबा साहब की प्रतिमा में माल्यार्पण करके भगवान बुद्ध की प्रतिमा में दीप प्रज्जवलित करते हुए आशीर्वाद प्राप्त किया।
No comments:
Post a Comment