तीर्थक्षेत्र के भ्रमण पर निकले थे श्रद्धालु
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। रिजर्ब बस से तीर्थक्षेत्र के दर्शन को निकले यात्रियों से भरी बस पलटने से चीखपुकार मच गई। हादसे में महिला यात्री की मौत हो गई। जबकि तीन दर्जन से अधिक यात्री घायल हुए है। जिन्हें अस्पताल में चिकित्सा दी गई है।
पलटी बस।
बताया गया कि अम्बेडकर नगर जिले के विभिन्न गांवों के ग्रामीण रिजर्ब बस से तीर्थक्षेत्र के भ्रमण पर बीत 10 फरवरी को निकले थे। चित्रकूट आने के बाद बस मालिक ने अन्य बस से मैहर जाने के लिए रवाना किया। महैर यात्रा के बाद रविवार को गुप्त गोदावरी के समीप स्थित झल्ला ढाबा के समीप अचानक बस अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे मनुवाबाई (50), माधुरी पत्नी चन्द्रीश, रामसवद यादव पुत्र वंशेराज यादव, राजमणि यादव पुत्र संतोष यादव, सोनपति पत्नी समरजीत, लालता देवी पत्नी रामभर, रामभर पुत्र स्व दर्शन, श्रीराम पुत्र महादेव, बस एजेंट मंशाराम समेत तीन दर्जन यात्री घायल हो गए। जिन्हे आनन फानन जानकीकुंड व जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां मनुवाबाई को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। यात्रियों ने बताया कि रैनबसेरा में ठहरे हैं। जहां दूसरी बस से एजेंट लेकर मैहर गया था। वापस आते समय बस के चालक व परिचालक ने ढाबा में बस खड़ी कर नशा किया। जिससे हादसा हुआ है।
No comments:
Post a Comment