चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। तेरहवीं संस्कार में घर की बिजली खराब होने पर बनाते समय किसान युवक की करंट की चपेट में आने से मृत्यु हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया है।
परिजनो को ढाढस बंधाते सपा प्रत्याशी व पूर्व जिपं अध्यक्ष।
बताया गया कि कोतवाली कर्वी क्षेत्र के अमानपुर गोबरिया गांव का शिवपूजन यादव (32) पुत्र स्व गया प्रसाद सोमवार को परिवार मेंं ही तेरहवीं कार्यक्रम के दौरान दोपहर को लाइट बिगड़ने पर दुरुस्त करते समय अचानक करंट की चपेट में आ गया। मौजूद लोगों ने आनन फानन जिला अस्पताल ले गए। जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना से परिजनों में कोहराम मचा है। मृतक के पिता की पहले ही मृत्यु हो चुकी थी। एक पुत्र, एक पुत्री, पत्नी किरन देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। खेती किसानी कर परिवार का भरण पोषण करता था। जिला अस्पताल में मृतकों के परिजनों से मिलकर सपा प्रत्याशी अनिल प्रधान, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष शिवशंकर यादव आदि ने ढाढस बंधाया है।
No comments:
Post a Comment