व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरूस्त रखने की दी हिदायत
फतेहपुर, शमशाद खान । विधानसभा चुनाव के तहत जिले में 23 फरवरी को चौथे चरण में होने वाले मतदान को निर्भीक, सकुशल सम्पन्न कराए जाने की पहल लगातार जारी है। सोमवार जहानाबाद विधानसभा के प्रेक्षक दयानिधि नायक ने जाफरगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले संवेदनशील व अति संवेदनशील मतदान केंद्रो का दौरा किया। उन्होने सभी व्यवस्थाएं चुस्त-दुरूस्त रखने की हिदायत दी।
मतदेय स्थल का दौरा करते प्रेक्षक दयानिधि नायक। |
प्रेक्षक ने मतदेय स्थलों पर प्रकाश व्यवस्था, शौचालय व्यवस्था, दिव्यांग वोटरों हेतु समुचित रैंप की व्यवस्था किए जाने के निर्देश लेखपाल, सुपरवाइजरों व नायब तहसीलदार को प्रदान किए। प्रेक्षक ने जाफरगंज थाना प्रभारी से अब तक की गई कार्रवाई के संबंध में जानकारी प्राप्त की। शांतिपूर्ण मतदान कराए जाने हेतु आवश्यक कार्रवाई किए जाने के निर्देश प्रदान किए। प्रेक्षक ने बीएलओ को निर्देश दिया कि वह मतदाताओं को र्निभीक होकर पारदर्शी एवं निष्पक्ष मतदान करने हेतु जागरूक करें। निरीक्षण के दौरान थाना प्रभारी सतीश कुमार, प्रभारी सहायक विकास अधिकारी, पंचायत एवं संबंधित ग्राम के ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment