बांदा, के एस दुबे । प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा कस्बा तिंदवारी में शिवरात्रि से पूर्व शिव जयंती कार्यक्रम आयोजित किए गए। रंगारंग कार्यक्रम में बच्चों ने नृत्य के माध्यम से शिव महिमा को प्रदर्शित किया। इसके पूर्व महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर थानाध्यक्ष अर्जुन सिंह ने हरी झंडी दिखाकर शिव साजन की आरती कर के बारात एवं कलश यात्रा का शुभारंभ किया। इसमें भ्रमण के दौरान बीच बीच मे जनता द्वारा आरती एवं प्रसाद वितरण किया गया। एवं नारी सशक्तिकरण के सन्दर्भ में माताओं एवं बहनो को जागरूक किया गया।
शिव महिमा का प्रदर्शन करते बच्चे |
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थानाध्यक्ष अर्जुन सिंह, शीतल प्रसाद त्रिपाठी चेयरमैन प्रतिनिधि भूरेलाल फौजी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में शिव महिमा पर आधारित नारे लगाए। तथा नैतिक मूल्यों पर आधारित सभी से पावन ध्वज के नीचे प्रतिज्ञा करवाई। सेवा केंद्र की प्रभारी बीके साधना ने संस्था का परिचय देते हुए नारी सशक्तिकरण पर प्रकाश डाला। उन्होंने शिवरात्रि के आध्यात्मिक रहस्य को बताते हुए कहा कि बेर और धतूरा चढ़ाने के बदले यदि व्यक्ति बैर विरोध और विकार अपने जीवन से खत्म कर दे तो यही सच्ची शिवरात्रि मनाना है। नारी सशक्तिकरण के सम्बंध में बताया गया। इस बात पर भी प्रकाश डाला कि राजयोग के अभ्यास से सशक्तिकरण हो सकता है। कार्यक्रम में मुख्य सेंटर इंचार्ज ब्रह्मकुमारी बहन गीता दीदी एवं वरिष्ठ बीके साधना, राखी, आशा बहन एवं रामकान्ति रहीं। इसी तरह राजेन्द्र भाई ,ओमप्रकाश मसुरहा, बिहारी भाई, बीके शिवराम, सन्दीप, महेश अमरनाथ दीनदयाल, भूरेलाल रामसजीवन और ओमप्रकाश गुप्ता, गिरजेश श्रीवास्तव, छेदी भाई पटेल, माताएं एवं बहनें उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया। इस दौरान तमाम सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।
No comments:
Post a Comment