जागरूकता रैली में एक हजार छात्र-छात्राएं और एनसीसी कैडेट रहे शामिल
रैली के दौरान 75 प्रतिशत से अधिक मतदान की अपील
जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने की जागरूकता रैली की अगुवाई
बांदा, के एस दुबे । सोमवार को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके बाद माई वोट डे, माई वैलेन्टाइन डे थीम के तहत एक हजार छा.-छा.ाओंएनसीसी कैडेटों के साथ शहर में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में डीजे एवं बैंडबाजा भी चल रहा था। रैली में शामिल बच्चे मतदाता जागरूकता स्लोगन के माध्यम से पैदल मार्च करते हुए महाराणा प्रताप चौराहे से जिला अस्पताल, स्वराज कालोनी, जेल रोड पेट्रोल पंप होते हुए संकट मोचन मंदिर पहुंचे। वहां राइफल क्लब मैदान में जागरूकता रैली का समापन किया गया। मतदाता जागरूकता रैली की अगुवाई जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने की। इस दौरान सभी प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
शहर में जागरूकता रैली निकालतीं छात्राएं |
जागरूकता रैली में पंडित जेएन पीजी कॉलेज, राजकीय इण्टर कॉलेज, राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज, आदर्श बजरंग इण्टर कॉलेज, डीएवी इण्टर कॉलेज, आर्य कन्या इण्टर कॉलेज, भगवती प्रसाद बालिका ओमर कॉलेज, सरस्वती विद्या मन्दिर केनपथ एवं अतर्रा चुंगी, एनसीसी कैडेट के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। बुन्देलखण्ड का आल्हा गीत एवं भजन कीर्तन के माध्यम से भी 75 प्र्रतिशत से अधिक मतदान करने की अपील की गयी। एक भव्य उत्सव का माहौल रहा। जेएन कालेज प्रेक्षागृह में महिला महाविद्यालय की छात्राओं के द्वारा मतदान गीत एवं नुक्कड नाटक तथा राजकीय बालिक इण्टर कॉलेज की छात्राओं के द्वारा ‘‘लोकतंत्र का पावन त्यौहार आ गया, चलो सब साथ चलेंगे, 23 फरवरी को मतदान करेंगे की प्रस्तुती दी गई। कार्यक्रम प्रेक्षकगण राणेन्डू सरकार, पुलिस प्रेक्षक उज्जवल भौमिक, 235-बांदा विधान सभा के प्रेक्षक हर्षदीप श्रीराम काम्बले, तिन्दवारी-232 विधान सभा के प्रेक्षक संजीव कुमार, 233-बबेरू विधान सभा के प्रेक्षक अशोक कुमार, 234-नरैनी विधान सभा के प्रेक्षक विनीता, एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग पटेल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।
जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग पटेल ने छात्र-छात्राओं को शुभकामनायें दीं। साथ ही साथ मार्गदर्शन करते हुए कहा कि सभी बच्चे अपनी पढाई-लिखाई पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने कहा कि हमारा भारत देश, देश-दुनिया का सबसे बडा लोकतांत्रिक देश है और इस लोकतंत्र की सबसे बडी ताकत आम जनता है जिसे हम मतदाता भी कहते हैं। हम सब लोग ही लोकतंत्र का भविष्य तय करते हैं इसीलिए देश के हर नागरिक को जागरूक होकर सही नेता का चुनाव करना चाहिए। जाति, भाषा, धर्म पर न पड़ते हुए अपना मतदान स्वतंत्र एवं निष्पक्ष करना चाहिए। जिलाधिकारी ने नवयुवकों-युवतियों से आहवाहन किया कि इस लोकतंत्र के महापर्व में सभी लोग आगे आकर अपना-अपना मतदान करें। 23 फरवरी को मतदान करने के लिए प्रेरित करें। पैदल मार्च करते हुए जगह-जगह रिक्शे, ठेले, सब्जी वालों एवं समस्त जनमानस से स्लोगन के माध्यम से मतदान करने की अपील की गई। स्वीप कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्या, जिला विकास अधिकारी रवि किशोर त्रिवेदी, नगर मजिस्ट्रेट केशव नाथ गुप्ता, जिला विद्यालय निरीक्षक विनोद सिंह, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी रामपाल, तहसीलदार सदर पुष्पक, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका बुद्धी प्रकाश यादव, उपरोक्त विद्यालयों के प्रधानाचार्य, प्रधानाचार्य बजरंग इण्टर कॉलेज मेजर मिथलेश कुमार पाण्डेय, एंकर सौम्या, नटराज संगीत महाविद्यालय के प्रबन्धक धनंजय सिंह सहित भारी संख्या में शिक्षक-शिक्षिकायें, छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment