चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने मंगलवार को अंबिकाकुंज, गोपालगंज वार्ड में भ्रमण अभियान के तहत 22वें दिन घरों पर जाकर जिला प्रशासन की टोली ने मतदाताओं को वोट देने के लिए जागरूक किया है। जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार बीएलओ पर्चियां बांट रहे हैं। कहा कि मोहल्ले में जाकर घर ढूंढने में बीएलओ की मदद करें। निर्वाचन आयोग ने एक घंटा समय बढ़ा कर सहूलियत किया है। तटस्थ न रहे। मुंह न मोड़े। लोकतंत्र मजबूत करने के लिए वोट अवश्य दें। लोकतंत्र में भविष्य है। जनसमूह
मतदान की अपील करते डीएम। |
ने जिलाधिकारी को आश्वासन दिया कि शत प्रतिशत मतदान करने जरूर जाएंगे। एडीएम न्यायिक वंदिता श्रीवास्तव ने कहा कि अगर कोई समस्या चुनाव संबंधी आ रही है तो वोटर हेल्प लाइन एप डाउनलोड कर बूथ संख्या, क्रमांक आदि देख सकते हैं। अपील किया शत प्रतिशत मतदान करें। सदर एसडीएम पूजा यादव ने बताया कि 27 फरवरी को मतदान है। यह अवसर पांच साल में आता है। जिन्हें पर्चियां नहीं मिली है उन्हें शाम तक मिल जाएगी। मतदाता पर्ची लेकर जाएं और शत प्रतिशत मत डालें। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक बलिराज राम, अधिशासी अधिकारी राम अचल कुरील, नायब तहसीलदार आरएन मिश्रा, जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन शिवा कुमार आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment