लेखपाल व बीएलओ को दिए समुचित व्यवस्था किए जाने के निर्देश
फतेहपुर, शमशाद खान । विधानसभा क्षेत्र 242 हुसैनगंज के प्रेक्षक रामावतार मीणा ने रविवार हुसैनगंज थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम जमरांवा, नौगांव और पूरेमीतन समेत 10 मतदेय स्थलों एवं जनपद सीमा पर स्थापित नाका का निरीक्षण किया। जिसमें क्रिटिकल, वलरनेबल मतदेय स्थल सम्मिलत हैं।
मतदेय स्थल का निरीक्षण करते प्रेक्षक। |
प्रेक्षक ने मतदेय स्थलों पर प्रकाश, शौचालय व्यवस्था एवं दिव्यांग वोटरों हेतु समुचित रैम्प की व्यवस्था किए जाने के निर्देश लेखपाल व बीएलओ को दिए। प्रेक्षक ने प्रभारी से अब तक की गई कार्यवाही की जानकारी प्राप्त की। नाका पर कड़ी नजर बनाये रखने के निर्देश दिए गए। प्रेक्षक के निरीक्षण के समय आम जनमानस को मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया। निरीक्षण के दौरान थाना प्रभारी हुसैनगंज, लाइजन आफीसर राजेश कुमार व संबंधित लेखपाल उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment