बैरीकेटिंग का कार्य युद्ध स्तर पर जारी, दस मार्च को गिने जाएंगे वोट
फतेहपुर, शमशाद खान । विधानसभा चुनाव के तहत चौथे चरण में जिले की सभी छह विधानसभा सीटों पर मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो जाने के बाद सभी ईवीएम मशीनों को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मंडी समिति के स्ट्रांग रूम में रखवा दिया गया था। गुरूवार को जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और तैनात पुलिस कर्मियों को सख्त हिदायत दी। उधर बैरीकेटिंग का कार्य भी युद्ध स्तर पर जारी है। आगामी दस मार्च को मतदान प्रक्रिया सम्पन्न होगी।
मतगणना स्थल मंडी समिति का जायजा लेतीं डीएम अपूर्वा दुबे। |
बताते चलें कि प्रदेश में सभी चरणों का मतदान समाप्त होने के बाद दस मार्च को मतगणना प्रक्रिया सम्पन्न कराई जानी है। जिसकी तैयारियां जिला प्रशासन द्वारा युद्ध स्तर पर की जा रही हैं। मतगणना स्थल मंडी समिति के स्ट्रांग रूम में संगीनों के साए में ईवीएम मशीने रखी गई हैं। सुरक्षा को परखने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी अपूर्वा दुबे अधीनस्थों संग मंडी समिति पहुंची। उन्होने सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मियों के साथ-साथ अर्द्धसैनिक बल के जवानों से बातचीत की। सख्त हिदायत दिया कि सुरक्षा व्यवस्था में हीलाहवाली किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होने बैरीकेटिंग कार्य को शीघ्र पूरा किए जाने के निर्देशन अधीनस्थों को दिए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि दस मार्च को मतगणना के दिन मंडी समिति के आस-पास ज्यादा भीड़-भाड़ नहीं होनी चाहिए। कोरोना गाइडलाइन का सभी को पालन करना होगा। मतगणना एजेंट को कोरोना टीके की दोनों डोज लगवाना आवश्यक है। उन्होने कहा कि कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना प्रक्रिया सम्पन्न होगी।
No comments:
Post a Comment