7 लाख 11 हजार 872 मतदाता करेंगें मताधिकार का प्रयोग
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। विधानसभा चुनाव के पांचवे चरण के मतदान आज रविवार को सवेरे सात से शाम छह बजे तक होगें। प्रशासन ने पोलिंग पार्टियां रवाना कर दी है। जिले की दोनो विधानसभा सीटो में सात लाख 11 हजार 872 मतदाता मताधिकार का प्रयोग कर विधायक चुनेंगें। सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। भारी सुरक्षा के बीच पोलिंग पार्टियां मतदेय स्थलों के लिए रवाना हो गए हैं।
शनिवार को चित्रकूट इंटर कालेज से चित्रकूट व मानिकपुर विधानसभा सीटो में मतदान के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना की गई है। सवेरे से प्रेक्षकों वें जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल, पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल, जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेटो की मौजूदगी में ईवीएम व वैलेट पेपर के साथ मतदान केन्द्रों के लिए पोलिंग पार्टियांं को बसो से भेजा गया है। जिले मे 608 मतदेय स्थल, 862 मतदेन केन्द्र, चार सखी बूथ बनाए गए हैं। 517 मतदान केन्द्रों में बेबकास्टिंग होगी। दोनो विधानसभा के लिए 3324 चुनाव कर्मचारी लगाए गए हैं। जिसमें रिजर्ब कर्मचारी 242, सेक्टर मजिस्ट्रेट 87, जोनल 21, माइक्रो आब्जर्बर 58 हैं। चित्रकूट विधानसभा में तीन लाख 73 हजार 741 मतदाता में दो लाख एक हजार 628 पुरुष, एक लाख 72 हजार 101 महिलाएं हैं। मानिकपुर विधानसभा में तीन लाख 38 हजार 131 में एक लाख 83 हजार 119 पुरुष, एक लाख 55 हजार तीन महिला मतदाता हैं। जिले में सात लाख 11 हजार 872 मतदाता आज रविवार को बूथों में मत डालेंगें। मतदाता ही विधायक बनाने का फैसला ईवीएम में कैद करेंगें। देर शाम तक पोलिंग पार्टियांं के मतदेय स्थलों पर पहुंचने की जानकारी मिली है।
निरीक्षण करते डीएम एसपी
नौनिहालों के साथ बूथों में करेंगी ड्यूटी
चित्रकूट। कई महिलाएं अपने नौनिहाल बच्चों के साथ बूथों में ड्यूटी करने के लिए गई है। सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस के जवान भी साथ में गये है। जिस स्थान से पार्टियां चुनाव कराने के लिए रवाना हुई है वहां पर मेला सा लगा रहा। दोपहर तक सभी पार्टियों को रवाना किया गया। इसके बाद सेक्टर मजिस्ट्रेटों को रवाना किया गया। रिजर्व पार्टी भी अलग से रखी गई। परिवहन विभाग वाहनों की कमी दूर करने में लगा रहा।
ईवीएम लेकर बैठे मतदान कार्मिक। |
मतदान के लिए 12 विकल्प
चित्रकूट। मतदाता फोटो पहचान पत्र न होने पर वोट डालने से वंचित नहीं किया जाएगा। आयोग द्वारा सुझाए गए विकल्पों में मतदाता पहचान पत्र वोटर आईडी सहित 13 फोटो युक्त पहचान पत्रों को विकल्प के रूप में स्वीकृत किया गया है। इनमें आधार कार्ड मनरेगा जॉब कार्ड, बैंक डाकघर पासबुक, श्रम कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, एनपीआर के अंतर्गत आरजीआई द्वारा जारी कार्ड, पासपोर्ट, पेंशन प्रपत्र केंद्र प्रदेश सरकार, लोक उपक्रम पब्लिक लिमिटेड कंपनी का पहचान, पत्र सांसद, विधायक, विधान परिषद सदस्यों को जारी कार्ड यूनिक डिएबिलिटी आईडी शामिल है।
वोट डालने को चैलेंज कर सकेंगे
चित्रकूट। वोट किसी अन्य ने डाल दिया हो तो परेशान होने की बात नहीं है। आप मतदान कर सकेंगे। सामान्य निर्वाचन के अलावा वोट करने की तीन व टेंडर चैलेंज व प्राबसी श्रेणिया है।
ईवीएम लेकर जाते मतदान कार्मिक।
दी गई कोरोना किट
चित्रकूट। पोलिंग पार्टियों को कोरोना से बचाव के लिए पांच लीटर सैनिटाइजर, मास्क, दस्ताने, हैडवास व जीवन रक्षक दवाओं की किट दी गई। इसके अलावा मतदाताओं का टांप्रेचर नापने के लिए तापमान के लिए मापक यंत्र भी दिया गया है। प्रत्येक मतदान केंद्र में कोविड हेल्प डेस्क बनाया गया है।
बैरियर लगा सील किए सीमा
चित्रकूट। मतदान होने से पहले यूपी व एमपी की सीमा को सील कर दिया है। जिसमे धर्मनगरी के प्रमुख मार्ग सहित मानिकपुर विधानसभा क्षेत्र में एमपी की सीमा से लगे बैरियर लगाए गये है। जिसमें पुलिस कर्मियों को तैनात भी किया गया है।
No comments:
Post a Comment