मातहतों को सुरक्षा में चूक न होने की दी हिदायत
बांदा, के एस दुबे । विधानसभा चुनाव के दौर में चुनावी रैलियों का दौर जारी है। शनिवार को गृहमंत्री अमित शाह नवीन मंडी स्थल मटौंध में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने जनसभा स्थल का जायजा लिया और मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की चूक नहीं होनी चाहिए। इसके साथ ही कमांडेंटों के साथ बैठक की। जनसभा स्थल पर वहां एसपी ने पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के लिए संबंधित अधिकारियों, कर्मचारियों को निर्देशित किया।
जनसभा स्थल का निरीक्षण करते एसपी अभिनंदन |
निरीक्षण के बाद एसपी ने सीएपीएफ के कमांडेंट के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में बूथों तथा अन्य स्थानों पर फोर्स के वितरण पर चर्चा करते हुए यह सुनिश्चित किया गया कि चुनाव को सकुशल संपन्न कराया जाए। एसपी अभिनंदन ने कहा कि गृहमंत्री की सुरक्षा में चूक नहीं होनी चाहिए। हेलीपैड से लेकर कार्यक्रम स्थल तक विशेष निगरानी रखी जाए। निरीक्षण के दौरान एएसपी लक्ष्मी निवास मिश्र, सीओ सिटी राकेश कुमार सिंह आदि मौजूद रहे। इधर, पुलिस अधीक्षक ने जनसभा स्थल और रैली में आने वाले लोगों के लिए रूट के साथ ही सुरक्षा व्यवस्था और पुलिस ड्यूटी के लिए भी आवश्य दिशा निर्देश दिए।
No comments:
Post a Comment