फतेहपुर, शमशाद खान । चलो सखी मतदान करें मुहिम के तहत सखी मानव सेवा समिति के पदाधिकारियों ने गांव-गांव जाकर महिला समूह में बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील की जा रही है क्योंकि आधी प्रतिशत आबादी महिलाओं की है लेकिन मतदान का प्रतिशत चौथाई से भी कहीं कम है जो कि सोचनीय विषय है।
महिलाओं को वोट की अहमियत बताती समिति की पदाधिकारी। |
सखी मानव सेवा समिति की प्रबंधक नमिता सिंह का कहना है कि हमारी संस्था सदा से ही समाज में ज्वलंत मुद्दों एवं समाज की आवश्यकता अनुसार जागरूकता कार्यक्रम करती आई हैं। इस समय समाज, प्रदेश व देश की यह मांग है कि सरकार बनाने में महिलाओं की भी भागीदारी सुनिश्चित की जाए इसलिए चलो सखी मतदान करें की मुहिम को आगे बढ़ाते हुए टोलियां बनाकर संस्था के सदस्य एवं पदाधिकारि मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए महिलाओं के बीच में मतदान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं। ऐसे कार्यक्रम में महिलाएं बढ़ चढ़कर हिस्सा भी ले रही हैं और वचन देती हैं कि हम भरसक प्रयास भर मतदान करने की कोशिश प्रयास करेंगे।
No comments:
Post a Comment