पोलिंग पार्टी रवानगी व मतगणना स्थल का जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया निरीक्षण
फतेहपुर, शमशाद खान । विधानसभा चुनाव के तहत जिले में 23 फरवरी को होने वाले मतदान एवं 10 मार्च मतगणना की तैयारियों को लेकर शुक्रवार जिला निर्वाचन अधिकारी अपूर्वा दुबे ने पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के साथ पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल विज्ञान भवन एवं मतगणना स्थल मंडी समिति का निरीक्षण करते हुए निर्देशित किया कि प्रस्तावित नक्शे के अनुसार बैरीकेटिंग कराई जाए। दोनों स्थानों पर सभी व्यवस्थाएं दुरूस्त कर ली जाएं। कार्मियों को किसी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए।
पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल का पैदल निरीक्षण करतीं जिला निर्वाचन अधिकारी। |
जिला निर्वाचन अधिकारी ने पोलिंग पार्टी रवानगी परिसर, मतगणना स्थल व स्ट्रांग रूम के लिए आवश्यक सुविधाओं और सुरक्षा प्रबंध को लेकर की जा रही तैयारियों के बारे में जायजा लिया। उन्होंने कहा कि पार्किग स्थल, मतदान कर्मियों की रवानगी, गणना के टेबल आदि की व्यवस्था के बारे जानकारी ली। पोलिंग पार्टी कार्मिकों के वाहनों की पार्किंग व्यवस्था स्पोर्ट्स स्टेडियम में कराई जाए। ईवीएम को जमा कराने के बाद कर्मियों को जाने के लिए ई-रिक्शा से शहर तक, मिनी बस से पार्किग किए वाहन तक पहुंचने की सुगम व्यवस्था कर दी जाए। भारत निर्वाचन आयोग के कोविड संक्रमण बचाव के लिए गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए मतदान एवं मतगणना प्रक्रिया को पूर्ण कराया जाए। विधानसभावार प्रवेश द्वार, निकास द्वार से वाहन निकलने आदि के सुरक्षा व्यवस्था के बारे में जानकारी एआरटीओ से ली। इस दौरान उप जिलाधिकारी सदर नंद कुमार मौर्य, उप जिला निर्वचन अधिकारी विनय कुमार पाठक, अपर पुलिस अधीक्षक, एआरटीओ, जिला पूर्ति अधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment