सुरक्षा में सीआईएफएफ जवानों को किया गया तैनात
मतदान के बाद देर रात तक मशीनें जमा हुईं
बांदा, के एस दुबे । चौथे चरण का मतदान संपन्न कराए जाने के बाद देर रात तक पोलिंग पार्टियों के वापस आने का सिलसिला चला। देर रात सभी ईवीएम मशीनों को अधिकारियों की उपस्थिति में स्ट्रांग रूम में रखवाया गया। स्ट्राम रूम में पहले से ही सुरक्षा के लिए सीआईएफएफ जवानों को तैनात कर दिया गया था। जिलाधिकारी अनुराग पटेल भी मंडी में ईवीएम जमा कराए जाने के दौरान मौजूद रहे और स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सीआईएफएफ जवान स्ट्रांग रूम की पूरी मुस्तैदी के साथ सुरक्षा करते हुए गुरुवार को नजर आए।
स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में तैनात सीआईएफएफ जवान |
गौरतलब हो कि चुनाव संपन्न कराने के लिए 1507 पोलिंग पार्टियों को बूथों में रवाना किया गया था। पूरा दिन मतदान का सिलसिला चला। तमाम इलाकों में शाम छह बजे के बाद भी मतदान होने के कारण पोलिंग पार्टियों को मंडी समिति पहुंचने में काफी देर लग गई। देर रात तक पोलिंग पार्टियों के वापस लौटने का सिलसिला जारी रहा। इसके बाद मतदान कर्मियों ने अपनी मशीनों को स्ट्रांग रूम में रखवाया और राहत की सांस ली। स्ट्रांग रूम की सुरक्षा को लेकर सीआईएफएफ के जवानों को तैनात किया गया है। कड़ा सुरक्षा पहरा लगाया गया है। स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में तैनात सीआईएफएफ के जवान चौबीसों घंटे एक्टिव नजर आ रहे हैं। तकरीबन एक दर्जन से ज्यादा जवानों को सुरक्षा व्यवस्था में लगाया गया है। सख्त हिदायत दी गई है कि स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो। सीआईएफएफ के जवान सुरक्षा व्यवस्था में लगे हुए हैं।
No comments:
Post a Comment