झारखण्ड राज्य से आकर जनपद बांदा में देते थे मोबाइल चोरी की घटना को अंजाम।*
रेलवे स्टेशन बांदा और उसके आसपास करते थे चोरी किए गए मोबाइल की बिक्री।
चोरी किए गए 23 अदद् एंड्रायड फोन के साथ 04 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार।
चारों आरोपी अभ्यस्त किस्म के अपराधी हैं और इन पर पूर्व में चोरी के कई मामले पंजीकृत है।
एसओजी व थाना कोतवाली नगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा की गई कार्यवाही।
बाँदा, के एस दुबे - पुलिस अधीक्षक बांदा अभिन्दन के कुशल निर्देशन में जनपद में अपराध तथा अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा अभ्यस्त अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक बांदा लक्ष्मीनिवास मिश्र व क्षेत्राधिकारी राकेश कुमार सिंह के मार्गदर्शन में बीते कल एसओजी व थाना
कोतवाली नगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मोबाइल चोर गिरोह के 04 सदस्यों को चोरी किए गए 23 एंड्रायड मोबाइल फोन के साथ रेलवे स्टेशन बांदा के पास से गिरफ्तार किया गया । गौरतलब हो कि चारों आरोपी झारखण्ड राज्य के रहने वाले थे तथा वहां से आकर जनपद में मोबाइल चोरी की घटना को अंजाम देते थे तथा चोरी किए गए मोबाइलों को औने पौने दामों पर रेलवे स्टेशन बांदा और उसके आस-पास के क्षेत्रों में बेचते थे । चारों आरोपी अभ्यस्त किस्म के अपराधी हैं तथा इन पर पूर्व में भी चोरी के कई मामले पंजीकृत है ।
कोतवाली नगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मोबाइल चोर गिरोह के 04 सदस्यों को चोरी किए गए 23 एंड्रायड मोबाइल फोन के साथ रेलवे स्टेशन बांदा के पास से गिरफ्तार किया गया । गौरतलब हो कि चारों आरोपी झारखण्ड राज्य के रहने वाले थे तथा वहां से आकर जनपद में मोबाइल चोरी की घटना को अंजाम देते थे तथा चोरी किए गए मोबाइलों को औने पौने दामों पर रेलवे स्टेशन बांदा और उसके आस-पास के क्षेत्रों में बेचते थे । चारों आरोपी अभ्यस्त किस्म के अपराधी हैं तथा इन पर पूर्व में भी चोरी के कई मामले पंजीकृत है ।
बरामदगी-चोरी के 23 अदद् एंड्रायड मोबाइल फोन
गिरफ्तार अभियुक्त-दीपक कुमार महतो पुत्र इन्दल प्रसाद नि0 थाना तीन पहाड़, जनपद साहेबगंज झारखण्ड,रोहन कुमार पुत्र नेपला महतो नि0 नि0 थाना तीन पहाड़, जनपद साहेबगंज झारखण्ड,शेखर कुमार पुत्र हरिशंकर यादव नि0 थाना राजमहलनपद साहेबगंज झारखण्ड,सागर कुमार यादव पुत्र हरिशंकर यादव नि0 थाना राजमहल जनपद साहेबगंज झारखण्ड को जेल भेजा गया।
No comments:
Post a Comment