पांच दिवसीय रामलीला में दूसरे दिन उमड़े लोग
बांदा, के एस दुबे । ग्राम बिलगांव में विगत 9 फरवरी से शुरू हुई पांच दिवसीय रामलीला के दूसरे दिन कलाकारों ने धनुष भंग, परशुराम लक्ष्मण संवाद की लीला का मंचन किया। ज्ञात हो कि ग्राम बिलगांव में युवाओं के अथक प्रयासों से तथा ग्रामीणों के जन सहयोग से पांच दिवसीय श्री रामलीला का आयोजन 9 फरवरी से 13 फरवरी तक की गई है। प्रथम दिन अष्टविनायक आरती पूजन के साथ ही श्रीराम जन्म की आकर्षक लीला का मंचन किया गया। दूसरे दिन 10 फरवरी को दूरदराज जनपदों से पधारे उच्च कोटि के कलाकारों द्वारा धनुष यज्ञ परशुराम लक्ष्मण
रामलीला का मंचन करते कलाकार |
संवाद की लीला का मंचन किया गया। इसी के साथ ही 11 फरवरी से वनवासी लीला की शुरुआत हो गई, यह श्रीराम लीला 13 फरवरी तक चलेगी। धनुष यज्ञ परशुराम लक्ष्मण संवाद लीला में श्रीराम की भूमिका में देवेंद्र द्विवेदी बांदा, लक्ष्मण की भूमिका में राहुल शुक्ला, अतर्रा सीता में हिमांशु द्विवेदी फतेहपुर जनक की भूमिका में राजू तिवारी टेढ़ा, परशुराम की भूमिका में कुलदीप मिश्रा कानपुर, व्यासपीठ में संजीव द्विवेदी अतर्रा आर्गन में कुल कमल बबेरू तबले पर रामरूप सिंह बिलगांव अजीतपारा, नाल में सुनील कुमार बड़ोखर एक्टर में तुलसी दादा बांदा पप्पू राम जी महोबा तथा बाणासुर में सुरेश कुमार पचनेही रावण की भूमिका में फूल सिंह अजीत पारा के अलावा कामिक में लालजी दीक्षित कानपुर नृत्य कलाकारों में देव कुमार पचनेही अंजना ओरन जालिमा बांदा आदि कलाकारों द्वारा सुंदर लीला का मंचन किया गया जिसे देख दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए।
No comments:
Post a Comment