फतेहपुर, शमशाद खान । सदर सीट से बसपा उम्मीदवार अय्यूब अहमद के शनिवार हुए चुनाव कार्यालय का उद्घाटन नायाब पहल का गवाह बना। जिसका फीता रिक्शा चालक राजू गौतम ने काटा।
खलील नगर स्थित बसपा चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करता रिक्शा चालक राजू गौतम। |
शहर के खलील नगर में बसपा प्रत्याशी अय्यूब अहमद के पार्टी कार्यालय के उद्घाटन में हरेक वर्ग से लोग जुटे। रिक्शा चालक राजू गौतम ने फीता काटकर कार्यालय का उद्घाटन किया। यह वह क्षण था जो मेहनत का पसीना बहाने वाले रिक्शा चालक के चेहरे की रंगत देखते बन रही थी। उसकी खुशी के सारथी बनने को बसपाई उसके साथ सेल्फी लेते नजर आए। इस मौके पर जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह गौतम, मुख्य सेक्टर प्रभारी नीरज पासी, मंडल प्रभारी वकील अहमद, विनोद गौतम, गाजी अब्दुरहमान गनी, जैद अहमद समेत तमाम बसपाई मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment