खड़े ट्रक में घुसी एक्सयूवी, कार के उड़ गए परखच्चे
कर्वी से उरई बारात में जाने के लिए कार से निकले थे बाराती
अतर्रा रोड जमुनी पुरवा के पास हुई भीषण सड़क दुर्घटना
दो की मौके पर, दो की जिला अस्पताल में, एक की रास्ते में मौत
बांदा, के एस दुबे । नेशनल हाइवे 76 में शनिवार की दोपहर हुए भीषण सड़क हादसे में तेज रफ्तार एक्सयूवी कार सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी। इस हादसे में दूल्हे के भांजे समेत पांच बारातियों की मौत हो गई। एक बाराती को गंभीर हालत में कानपुर ले जाया गया है। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह एक्सयूवी कार में फंसे बारातियों को बाहर निकाला और अस्पताल तक ले गए, वहां एक के बाद एक पांच लोगों ने तोड़ दिया। मौत की खबर मिलते ही जहां परिवारीजनों में मातम छा गया, वहीं शादी की खुशियों के बीच करुण चीत्कारें गुंजायमान हो उठीं। पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
हाइवे पर जमुनी पुरवा गांव में दुर्घटनाग्रस्त एक्सयूवी कार |
शहर के अलीगंज मुहल्ले में रहने वाला मुशर्रफ अपने मामू आफताब के यहां पुरानी बाजार कर्वी में रहता है। शनिवार को मामा आफताब की शादी थी। बारात पुरानी बाजार कर्वी से गणेशगंज जा रही थी। बाराती बस और चार पहिया वाहन से रवाना हुई। बारात में शामिल एक्सयूवी कार में दूल्हे के भांजे मुशर्रफ (22) पुत्र नफीस अलीगंज बांदा, शमसुल हुसैन (24) पुत्र जैनुल आबदीन कजियाना कर्वी, गुफरान अली (35) पुत्र इम्तियाज अली चकमाली कर्वी, टिल्लू उर्फ नसीम (22) पुत्र मोहम्मद शरीफ पुरानी बाजार कर्वी, रिंकू (22) पुत्र रामखेलावन चकमाली कर्वी और शिवदास (24) पुत्र बालकृष्ण चकमाली कर्वी सवार थे। तेज रफ्तार कार अभी नेशनल हाइवे 76 में अतर्रा रोड पर जमुनी पुरवा के पास ही पहुंची थी कि सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसी। रफ्तार इतनी तेज थी कि आधे से ज्यादा एक्सयूवी कार ट्रक को चीरती चली गई। हादसे को देखकर इलाके में हड़कंप मच गया। ग्रामीण मौके पर पहुंचे, लेकिन वह कुछ कर नहीं सके। खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से किसी तरह बारातियों को बाहर निकाला। इसमें दूल्हे के भांजे मुशर्रफ और शमसुल की मौके पर ही मौत हो गई। बाकी चार घायलों को जिला अस्पताल लाया गया। वहां पर टिल्लू और रिंकू को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। गुफरान और शिवदास को कानपुर के लिए रेफर किया गया। कानपुर जाते समय रास्ते में गुफरान ने भी दम तोड़ दिया। भीषण सड़क हादसे में पांच बारातियों की मौत हो गई।
No comments:
Post a Comment