बारात से लौटते समय हुआ दर्दनाक हादसा
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। बारात से वापस घर लौटते समय बांदा जनपद के कमासिन नहर के पास ट्रैक्टर व बोलेरो की टक्कर से कस्बे के तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। तीन लोग घायल हुए है। घटना से परिवार में मातम छाया हुआ है।
बताया गया कि कस्बे के रुपौलिहन टोला मानस मन्दिर रोड निवासी रामप्रसाद गर्ग के छोटे पुत्र अखिलेश गर्ग की बारात बांदा जनपद के बबेरू गई थी। चार पहिया वाहन से नीरज सोनी (25) पुत्र महेश सोनी निवासी गोसाईपुरवा पराकों के साथ राजापुर कस्बे के राजबहादुर यादव (32) पुत्र केदार उर्फ फदाली यादव व नीरज मोदनवाल (35) पुत्र स्व महेश मोदनवाल घर लौट रहे थे। लगभग तीन बजे कमासिन कस्बे के पेट्रोल पम्प नहर के पास ट्रैक्टर से वाहन की जोरदार टक्कर होने से तीनों की मौके पर मौत हो गई। कस्बे के ही अजीत गुप्ता (30) पुत्र
रोते विलखते परिजन। |
शिवप्रताप गुप्ता, प्रदीप शुक्ला (32) पुत्र अवधेश शुक्ला, श्रीराम गर्ग (33) पुत्र सुरेश गर्ग गम्भीर रूप से घायल हुए है। जिन्हे बांदा जिला चिकित्सालय में उपचार को भेजा गया है। दुर्घटना की खबर से परिवार में कोहराम मचा है। मृतक राजबहादुर की पत्नी सरिता, पांच वर्षीय पुत्री स्मृति, तीन वर्षीय पुत्र सचित, माँ कुन्ती, पिता केदार उर्फ फदाली का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक नीरज मोदनवाल की मां सुमन देवी, पत्नी छाया देवी के आंसू नहीं थम रहे। दो वर्ष का पुत्र तेजस है। मृतक नीरज सोनी की मां कला देवी हादसे के बाद से बेसुध है। चार भाइयों में मृतक तीसरे नम्बर का था। घटना से कस्बे में शोक की लहर है।
No comments:
Post a Comment