पकड़े गए धंधेबाजों के पास से पचास किलोग्राम गोमांस के साथ तमंचा व कारतूस बरामद
फतेहपुर, शमशाद खान । बिंदकी सर्किल पुलिस ने नाथूखेड़ा तिराहे के पास पुलिस की गोकशी का धंधा करने वालों से मुठभेड़ हो गई। जानलेवा हमला करने वाले तीन धंधेबाजों को पुलिस ने दबोच लिया। जिनके पास से पचास किलो गोमांस व तमंचा-कारतूस बरामद हुए हैं। तीनों को लिखा-पढ़ी के बाद न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है।
पुलिस टीम की गिरफ्त में गोतस्कर। |
आलमगंज के समीप नाथूखेड़ा तिराहे पर पुलिस की टीम मौजूद थी। मुखबिर ने बताया कि तीन गोतस्कर मांस बेंचने के लिए बाइक से कहीं जा रहे हैं। पुलिस ने सख्ती दिखाई तो एक ने तमंचे से फायर कर दिया। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। पुलिस ने आलमगंज गांव के ही रहने वाले सबलू व भाई गुलफाम और फुरकान को दबोच लिया। पकड़े गए गोतस्करों के पास से देशी तमंचा, जिंदा कारतूस व चार देशी बम बरामद हुए। कोतवाल रवींद्र श्रीवास्तव ने बताया कि पचास किलो गोमांस बरामद हुआ है। तीनों के खिलाफ गोवध निवारण अधिनियम, आर्म्स एक्ट व विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।
No comments:
Post a Comment