नगर शिक्षा संसाधन केंद्र में आयोजित हुई कार्यशाला
बांदा, के एस दुबे । पुलिस लाइन स्थित नगर शिक्षा संसाधन केंद्र में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में समग्र शिक्षा के तहत बालिकाओं की शिक्षा, सशक्तीकरण और लैंगिक समानता के साथ ही मिशन शक्ति के तहत नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलंबन पर चर्चा की गई।
कार्यशाला में मौजूद शिक्षक-शिक्षिकाएं |
जिला समन्वयक बालिका शिक्षा पवन कुमार श्रीवास्तव ने सरस्वती प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित कर कार्यशाला का शुभारंभ किया। संदर्भदाता रमेशचंद्र सिंह और अर्चना द्विवेदी ने पीपीटी पर प्रदर्शित आंकड़ों के माध्यम से कार्यशाला की आवश्यकता पर जोर दिया। इसके साथ ही मिशन शक्ति के तहत नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलंबन पर चर्चा की। जनपद के प्रत्येक विकास खण्ड और नगर क्षेत्र से दो-दो शिक्षक-शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया। बड़ोखर से डा. शिवप्रकाश सिंह ने प्रेरणा गीत ‘बिन मेहनत के जीवन का सपना साकार नहीं होता, केवल बातें करने से बेड़ा पार नहीं होता’ प्रस्तुत किया। इसमें रश्मि अग्रवाल, नगर क्षेत्र हसनुद्दीन
फारूकी, मंजूलता रैकवार, तिंदवारी से मातादीन प्रजापति, पूजा त्रिवेदी, बबेरू से रामप्रकाश खरे, अपर्णा मिश्र, नरैनी से विनोद गुप्ता, शमशुन निशा, कमासिन से नवल किशोर, निशा वर्मा और जसपुरा से लक्ष्मण स्वरूप पाण्डेय, मंदाकिनी देवी, बिसंडा से आकिब जावेद, नलिनी वर्मा, महुआ से डा. इंद्रवीर सिंह ने कविता के माध्यम से अपने विचार रखे। महुआ से ही अर्चना देवी वर्मा ने प्रतिभाग किया। आकिब जावेद ने ‘उड़ती फिरूं मै नील गगन में’ प्रस्तुत किया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रामपाल सिंह ने हस्ताक्षरित प्रमाण पत्र सभी प्रतिभागियों को वितरित किए। इस मौके पर अनुराग मिश्र खंड शिक्षा अधिकारी बड़ोखर खुर्द, विमल यादव आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment