नेहरू युवा संगठन टीसी की पहल
फतेहपुर, शमशाद खान । स्थापना काल से ही गरीब, वंचित समुदाय की महिलाओं व बच्चों के अधिकार, स्वावलंबन, शिक्षा, स्वास्थ्य के मुद्दे पर कार्य करने वाले नेहरू युवा संगठन टीसी के निदेशक राजेंद्र प्रसाद साहू के नेतृत्व में आर्थिक स्थिति से कमजोर परिवारों के बच्चों को पठन-पाठन सामग्री का वितरण प्राथमिक विद्यालय अस्ती में किया गया। पठन-पाठन सामग्री पाकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे।
बच्चों को पठन-पाठन सामग्री वितरित करते नेहरू युवा केंद्र के पदाधिकारी। |
विद्यालय की प्रधानाचार्य आसिया फारूकी ने कहा कि नेहरू युवा संगठन टीसी का सहयोग विद्यालय को हमेशा मिलता रहा है। इनके माध्यम से पूर्व में बच्चों को क्राफ्ट बनाना सिखाया गया था। जिसे व्यवसायिक रूप देकर बच्चों के माताओं को आजीविका से जोड़ा गया था। आज बच्चों को पठन पाठन सामग्री वितरित कर बच्चों की शिक्षा ग्रहण करने में सहयोग प्राप्त हुआ है। शिक्षण सामग्री वितरण में कॉपी, पेंसिल, इरेजर, कटर आदि वितरित किया गया। वितरण कार्यक्रम में ललित कुमार, आकाश, दीक्षा त्रिपाठी, लक्ष्मीकांत, इऱफान, रोशनी नाज़ ने सहयोग किया।
No comments:
Post a Comment