फतेहपुर, शमशाद खान । सूफी ख़ानक़ाह एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कौसर हसन मजीदी ने शब्बीर वारसी को एसोसिएशन का प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत किया। तत्पश्चात प्रथम जनपद आगमन पर संगठन के सदस्यों ने प्रदेश उपाध्यक्ष का फूल-मालाओं से लादकर स्वागत किया। गुरूवार को सूफी ख़ानक़ाह एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष बनाए जाने के बाद शब्बीर वारसी के प्रथम जनपद आगमन पर जिलाध्यक्ष सै0 नूरी व जिला उपाध्यक्ष अब्दुल हसीब कादरी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में संगठन के सदस्यों ने नवमनोनीत प्रदेश उपाध्यक्ष शब्बीर वारसी का जगह-जगह स्वागत किया। वहीं संगठन के पदाधिकारी एवं सदस्य शहर के बाईपास चौराहा पहुँचे। जहां फूल-मालाओं से लादकर नवमनोनीत प्रदेश उपाध्यक्ष शब्बीर वारसी का स्वागत किया। बता दें कि शब्बीर वारसी सूफी इस्लामिक
प्रदेश उपाध्यक्ष शब्बीर वारसी का स्वागत करते सूफी संत। |
बोर्ड के जिलाध्यक्ष पद पर भी है। प्रदेश उपाध्यक्ष शब्बीर वारसी ने बताया कि सूफी ख़ानक़ाह एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कौसर हसन मजीदी ने उन्हें संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष पद की ज़िम्मेदारी सौपी है। वह उस पर खरा उतरने का काम करेंगे। उन्होने कहा कि सूफी ख़ानक़ाह एसोसिएशन हिन्दू मुस्लिम, सिख, ईसाई, बौद्ध, जैन, पारसी, यहूदी समेत सभी समाज के धर्मों व उनके धर्मगुरुओं का सम्मान करती है। सभी को साथ लेकर चलने एकता एवं भाईचारा बनाए रखने के लिए एकमत है। उन्होने कहा कि सूफी ख़ानक़ाह एसोसिएशन समाजसेवा के कार्यों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेती है। एक राष्ट्रवादी संस्था के रूप में देशभर में कार्य करती है। इस मौके पर शमीम निजामी, शहीद राईन वारसी, बाबा जलाली उर्फ अफजाल खान साबरी, रियाजुल हसन कादरी, हलीम शाह वारसी आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment