अपने मुखिया को सीएम बनाने के अभियान में सपा-बसपा
भाजपा को मोदी योगी का सहारा तो कांग्रेस की संकट मोचक प्रियंका
फतेहपुर, शमशाद खान । मतदान की तिथि नज़दीक देख विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां लगातार बढ़ती जा रही है। सत्ताधारी दल भाजपा समेत सपा, बसपा, कांग्रेस सरीखी विपक्षी पार्टियां मतदाताओं को अपने अपने पक्ष में लामबंद करने में कोई कोर कसर नही छोड़ना चाहती। 240 सदर विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी से निवर्तमान विधायक विक्रम सिंह चुनाव मैदान में है जबकि समाजवादी पार्टी से नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश लोधी चुंनाव मैदान में हैं। वही बसपा से अय्यूब अहमद व कांग्रेस पार्टी से मोहसिन अहमद बनाये गये है। विधानसभा चुनाव जींतने के लिये जहां सभी प्रत्याशी क्षेत्र में मतदाताओं के बीच जाकर पसीना बहा रहे हैं अपनी अपनी पार्टियो की ओर से जारी चुनावी घोषणा पत्रों को जारी कर विकास का दावे एवं वादे करने से भी नही हिचक
मतदाताओं से जनसंपर्क करते भाजपा, सपा व बसपा प्रत्याशी। |
रहे है। समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी चन्द्र प्रकाश लोधी सपा मुखिया अखिलेश यादव द्वारा किये गए वादों को पूरा करने का संकल्प दोहरा रहे हैं। कर्मचारियों को पुरानी पेंशन दिलाने, लैपटॉप योजना को फिर से संचालित करने, समाजवादी पेंशन योजना, कन्या विद्या धन, किसानों को मुफ्त बिजली, किसानों की फसलों के लिए एमएसपी लागू करने जैसी योजनाओं के ज़रिये वोटरों को रिझाने में लगें हैं। वही भाजपा प्रत्याशी सदर विधायक विक्रम सिंह योगी सरकार के सुशासन, जनहित योजनाओं से लोगो को लाभांवित कराने, मुफ्त राशन वितरण, कोरोना प्रबंधन एवं माफिया राज का खात्मा अपने दोनों कार्यकाल के दौरान काराये गये कार्यां के दम पर अपने पक्ष में करने में लगे हुए है बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी अय्यूब अहमद जहां बहुजन समाज पार्टी कार्यकाल के दौरान सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय के नारे को याद कराने के साथ ही बसपा सरकार के दौरान बेहतर कानून व्यवस्था एवं विकास परक योजनाओं फिर से लागू कराने के नाम पर वोटरों के बीच है जबकि कांग्रेस प्रत्याशी मोहसिन अहमद केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार को सभी मोर्चे पर नाकाम बताते हुए महिला सुरक्षा व गरीबों को उनके अधिकार दिलाने का वादा समेत अनेक वादों के साथ जनता को लामबंद करने में लगे हुए है। चुनाव प्रचार के क्रम में बुधवार को सदर विधायक विक्रम सिंह व समेत भाजपा कार्यकर्ताओं ने कई क्षेत्रों का दौरा करते हुए लोगों से सम्पर्क किया। उन्हें केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार की उपलब्धियां बताते हुए बेहतर कानून व्यवस्था एवं जनहित की योजनाओं को संचालित रखने के लिये आशीर्वाद बनाये रखने की अपील की। वहीं सपा प्रत्याशी चन्द्र प्रकाश लोधी ने रारा उमरी, दलीपुर, चांदपुर, मंगतपुर समेत एक दर्जन गांवों का दौरा करते हुए लोगों से सपा मुखिया अखिलेश यादव द्वारा किये गए सभी वादों का लाभ दिलाने के लिये सरकार बनाने में सहयोग मांगा। बसपा प्रत्याशी अय्यूब अहमद ने मदारीपुर, बीबीहाट, सुधवा, मुग़लचक, चकबरारी, बिलन्दा, सांड बेटी, लतीफपुर, हसनपुरा, बम्बरौली एवं शहर क्षेत्र के अमरजई मोहल्ले में प्रचार किया। कांग्रेस प्रत्याशी मोहसिन अहमद ने भिटौरा ब्लाक के एक दर्जन गांवों का दौरा करते हुए प्रियंका गांधी द्वारा जारी किये गये मेनिफेस्टो जिसमें महिला शसक्तीकरण एवं किसानो की आय बढ़ाने, रोज़गार के अवसरों के लिये उन्हें चुनने की अपील की। मतदान की नज़दीक आती तिथियों के बीच सभी प्रत्याशी अपनी अपनी पूरी ताकत झोंकने मे पीछे नही रह रहे। जनता किसे चुनती है यह तो 10 मार्च को पता चल सकेगा। लोकतंत्र मे जनता जनार्दन ही सर्वश्रेष्ठ है। जनता जिसे चाहेगी सत्ता का ताज उसके ही सिर सजेगा।
No comments:
Post a Comment