पुलिस ने घटनास्थल का किया निरीक्षण, खुलासे का दिया आश्वासन
फतेहपुर, शमशाद खान । शहर के बहुआ रोड राज कालोनी नई बस्ती में बुधवार की रात चोरों ने एक सूने मकान का ताला तोड़कर नकदी व जेवरात समेत दस लाख का माल पार कर दिया। जब इसकी जानकारी पीड़ित को हुई तो उसने चौकी इंचार्ज राधानगर को तहरीर देकर चोरी का खुलासा किए जाने की गुहार लगाई है। उधर पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर पीड़ित को खुलासे का आश्वासन दिया है।
चोरी के बाद घर में बिखरा पड़ा सामान। |
जानकारी के अनुसार बहुआ रोड राज कालोनी नई बस्ती निवासी राजेंद्र प्रसाद वर्तमान में उप कृषि निदेशक बांदा कार्यालय में वर्ग-2 विषय वस्तु विशेषज्ञ (एसएमएस) के पद पर तैनात हैं। चौथे चरण के तहत तेईस फरवरी को हुए मतदान में उनकी चुनाव ड्यूटी लगी थी। जिसके कारण वह ड्यूटी करने गए थे। वहीं उनकी पत्नी भी आवश्यक कार्य से बबेरू चली गई थी। घर में ताला पड़ा हुआ था। रात में चोरों ने सूने घर का फायदा उठाते हुए ताला तोड़ दिया और घर में प्रवेश कर गए। चोरों ने लाखों की नकदी व जेवरात पार कर दिए और फरार हो गए। जब पड़ोसियों ने ताला टूटा देखा तो इसकी जानकारी मोबाइल के जरिए गृहस्वामी को दी। चोरी की जानकारी मिलते ही वह घर आए और सामान बिखरा देख उन्होने चौकी इंचार्ज राधानगर को इसकी सूचना दी। तहरीर में पीड़ित ने डेढ़ सौ ग्राम सोने के जेवरात, एक किलो पांच सौ ग्राम चांदी के जेवरात के साथ ही एक लाख रूपए नकद चोरी जाने की बात कही है। उधर चौकी पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर शीघ्र खुलासे का आश्वासन पीड़ित को दिया है।
No comments:
Post a Comment