नवनियुक्त प्रदेश सचिव का हुआ स्वागत
फतेहपुर, शमशाद खान । समाजवादी अल्पसंख्यक सभा की एक बैठक आयोजित हुई। जिसमें नगर कमेटी का विस्तार करते हुए नवमनोनीत पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र सौंपे गए। वहीं नवनियुक्त प्रदेश सचिव का कार्यकर्ताओं ने फूल-माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।
नवनियुक्त प्रदेश सचिव का माला पहनाकर स्वागत करते जिलाध्यक्ष चौधरी मंजर यार व अन्य। |
सपा अल्पसंख्यक सभा के नवनियुक्त प्रदेश सचिव वकार अली का पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने फूल-माला पहनाकर स्वागत किया। स्वागत के पश्चात श्री वकार ने कहा कि जिस उम्मीद के साथ उन्हें संगठन में इतने बड़े पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है उस पर वह खरा उतरने का काम करेंगे। पार्टी प्रत्याशियों को जिताने के लिए गांव-गांव जाकर प्रचार-प्रसार किया जाएगा। उधर नगर अध्यक्ष मुजफ्फर हुसैन समीर ने कमेटी का विस्तार करते हुए मनोनयन पत्र वितरित किए। जिलाध्यक्ष चौधरी मंजर यार ने कहा कि सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता विधानसभा चुनाव में अपने-अपने क्षेत्रों की जिम्मेदारी पूरी निष्ठा व लगन के साथ निभाएं। इस मौके पर प्रदेश सचिव पिछड़ा वर्ग प्रेमनाथ विश्वकर्मा, रहीम राईन कादरी, सुहैल खान, ओवैस फारूकी, मो. फैजी, मो. नजर खान, हम्माद महमूद सिद्दीकी, मो. याकूब, मो. बशर, जावेद खान, खालिद खान, मो. इमरान, परवेज, मो. सावेज, मो. आरिफ, सैफुल इस्लाम, मो. कासिम, शहरूख खान, मो. यासिर, मो. फैसल खान, अरशद, दिलशाद राईन, अशोक यादव भी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment